पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर रेलवे यूनियन कार्यकर्ताओं ने दिया विधायक को ज्ञापन

गंगापुर सिटी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन युवा शाखा के तत्वावधान में मनाए जा रहे यूथ टारगेट वीक के तहत आज युवा शाखा के पदाधिकारियों ने यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन के नेतृत्व में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक रामकेश मीणा को उनके निवास पर जाकर ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी लोको शाखा सचिव राजेश चाहर, रघुराज सिंह, आदिल खान, बृजेश, जुनैद खान, वीरेंद्र मीणा, इमरान खान, विकास चतुर्वेदी, देवेंद्र गुर्जर एवं नगर परिषद के नव मनोनीत पार्षद इतवारी लाल उपस्थित थे।
इस अवसर पर यूनियन पदाधिकारियों ने विधायक से रेल कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की। कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा रेलवे कर्मचारियों के हितों के विपरीत लिए गए निर्णय पर भी बातचीत की गई।
इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने कहा कि यूनियन लंबे समय से युवा रेल कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए को लेकर आंदोलन कर रही है एवं अभी यूनियन कि युवा शाखाओं द्वारा सभी विधायकों, सांसदों, जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर अपनी मांग के पक्ष में आवाज बुलंद की जा रही है।
विधायक रामकेश मीणा ने यूनियन पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि वे रेल कर्मचारियों की मांगों को उच्च स्तर पर भेजकर उचित स्तर पर कदम उठाएंगे। विधायक ने कहा कि रेल कर्मचारियों की जायज मांगों के समर्थन में वे हमेशा उनके साथ हैं।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam