कलेक्ट्रेट में कैंटीन संलाचन के लिये निविदा आमंत्रित
सवाईमाधोपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में कैंटीन संचालन के लिये किराये पर दी जानी है। इसके लिये 15 जुलाई को दोपहर 2 बजे तक कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 28 में निविदा प्रस्तुत की जा सकती है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि इच्छुक फर्म/व्यक्ति को निविदा के साथ धरोहर राशि 3800 रूपये का बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना है। निविदा 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे खोली जायेगी। अधिक जानकारी के लिये ूूूण्ेचचचण्तंरण्दपबण्पद पर विजिट करें या कार्यालय समय में कमरा नम्बर 28 में जानकारी प्राप्त करें।
लोरवाडा में एसडीएम के नेतृत्व में बजरी माफिया के खिलाफ बडी कार्रवाई, 2000 टन बजरी जब्त
सवाईमाधोपुर। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गत सोमवार को बजरी खनन रोकथाम बैठक में अवैध बजरी खनन, भण्डारण और परिवहन को सख्ती से रोकने के लिये डिटेल्ड प्लान बनाकर बडी कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे और 2 दिन में ही इसके परिणाम सामने आ गये। सूरवाल थाना क्षेत्र के लोरवाडा में बुधवार को अभियान चलाकर तीन रकबों से लगभग 2000 टन बजरी जब्त की गई जो हाल के वर्षों में सबसे बडी कार्रवाई में से एक मानी जा रही है।
सवाईमाधोपुर एसडीएम रघुनाथ को बुधवार सुबह खबर मिली कि लोरवाडा में अवैध बजरी का बडा स्टॉक जमा किया हुआ है तथा अब बजरी माफिया इसे बाहर भेजने की कोशिश में है। इस पर एसडीएम ने तत्काल योजना बनाई और सूरवाल थाने के जाब्ते के साथ चिन्हित इलाके को घेर लिया।
इस अभियान में खनिज विभाग के सामाजिक वानिकी के एसीएफ पंकज कुमार, सहायक अभियन्ता ललित मंगल, गिरदावर मिथिलेश और अन्य विभागीय अधिकारी शामिल रहे। इस बजरी स्टॉक को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसे स्टॉक करने वालों की पहचान की जा रही है, किन वाहनों से इसे यहॉं तक लाया गया, इसकी भी पडताल चल रही है ताकि उन वाहन मालिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो। इस कार्रवाई से बजरी माफिया में हडकम्प मच गया है। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर और एसपी ने हाल ही में अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि जहॉं तक हो सके सम्बंधित एसडीएम के निर्देशन में और राजस्व, पुलिस, माइनिंग विभाग के संयुक्त दस्ते के द्वारा ही कार्रवाई हो ताकि कानूनी औपचारिकताओं को मौके पर ही पूरा किया जा सके।
जागरूकता गतिविधियॉं निरन्तर चलेंगी
सवाईमाधोपुर। कोरोना जागरूकता अभियान का औपचारिक समापन गत मंगलवार को हो गया था लेकिन जागरूकता की जरूरत अभी भी है, इसे ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने जागरूकता गतिविधियॉं जारी रखने के लिये सभी जिला कलक्टरों को निर्देश दिये हैं।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने इस सम्बंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों को जागरूकता गतिविधियॉं आयोजित कर आमजन को 2 गज दूरी रखने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने, घर से निकलते समय मास्क लगाने, हाथों को साबुन से बार-बार धोने, कोरोना के लक्षण मिलते ही चिकित्सकीय सलाह लेने, जॉंच करवाने तथा न घबराने के संदेश को आमजन की जीवन शैली बनाने का प्रयास करने के निर्देश दिये हैं।
न डरना है, न घबराना है, बस निरन्तर सतर्क रहना है
सवाईमाधोपुर। ‘‘मैं सतर्क हूं’’ पहल के अन्तर्गत फर्स्ट इंडिया राजस्थान के जिला संवाददाता संदीप गोयल ने मास्क लगाकर सेल्फी ली तथा इसे फेसबुक पर अपलोड किया।
गोयल ने बताया कि कोरोना बहुत बडी महामारी का रूप ले चुकी है लेकिन इससे घबरा गये तो हमारा काम अधिक मुश्किल हो जायेगा। कोरोना से न तो डरना है, न ही घबराना है, बस निरन्तर सतर्क रहना है। बेवजह घर से बाहर न निकले, रोजगार या अन्य अति आवश्यक कार्य के चलते घर से बाहर निकले तो मास्क या अन्य प्रकार का फेस कवर लगायें, सार्वजनिक स्थान पर न थूकें, खॉंसते या छींकतें समय मुंह और नाक पर रूमाल या कोहनी की आड लगायें, हाथों को चेहरे या किसी भी प्रकार की सतह से न छूयें, हाथों को साबुन से बार-बार धोयंे। उन्होंने बताया कि कोरोना के लक्षण मिलते ही जॉंच और चिकित्सा से जान बचने की सम्भावना बहुत अधिक हो जाती है।
फोटो केप्शन:- 8 पीआरओ 4 मैं सतर्क हूं अभियान के तहत सेल्फी लेते फर्स्ट इंडिया रिपोर्टर संदीप गोयल।
प्रदर्शनी जागरूकता की दिशा में सही कदम
सवाईमाधोपुर। सूचना केन्द्र में चल रही कोरोना जागरूकता जिला स्तरीय प्रदर्शनी का बुध्वार को भी बड़ी संख्या में सरकारी कार्मिकों, विद्यार्थियों और आमजन ने अवलोकन किया , प्रदर्शनी को सराहा और सेल्फी ली।
सैंकडों आगंतुकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सुजस तथा इस विभाग और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा प्रकाशित कोरोना जागरूकता साहित्य की निःशुल्क प्रतियॉं प्राप्त की। इन सभी ने प्रदर्शनी के संदेश 2 गज दूरी, मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, बार-बार हाथ धोने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में सवाईमाधोपुर समेत पूरे राज्य में कोरोना नियंत्रण के लिये किये गये कार्य, अभिनव नवाचार, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के संकल्प ‘‘कोई भूखा न सोये’’ और ‘‘कोई पैदल न चले’’ की अक्षरशः पालना के लिये किये गये महती कार्य, दूसरे राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहॅंुचाने और राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों को बाहर से लाने के लिये किये गये प्रसास, उनके खाने-पीने, क्वारेंटाइन, स्क्रीनिंग के लिये किये कार्य, राज्य के प्रवासी श्रमिकों और आर्थिक रूप से कमजोर अन्य लोगों को निःशुल्क गेहूं और चना दाल वितरण, नगद सहायता, कोरोना पॉजिटिव के बेहतरीन उपचार, अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत कम मृत्यु दर तथा बहुत अधिक रिकवरी दर की सफलता को प्रदर्शनी में आकर्षक चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। प्रर्दशनी में प्रोजक्टर के माध्यम से कोरोना जागरूकता सम्बंधी लघु फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म और जिंगल का भी प्रदर्शन किया जा रहा है।
पेंशन संशोधन के लिए तत्काल आवेदन करें
सवाई माधोपुर। 1 जनवरी 1991 से 31 दिसंबर 2015 के बीच सेवानिवृत/मृत राज्य कर्मचारियों की पेंशन/पारिवारिक पेंशन के संशोधन का कार्य जिला कोष कार्यालय द्वारा किया जा रहा है।
जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र जैन ने बताया कि इस अवधि से संबंधित जिन पेंशनर्स ने पेंशन संशोधन के लिए आवेदन प्रस्तुत नही किया है, वे तत्काल आवेदन पत्र, पीपीओ की प्रतिलिपि तथा अन्तिम वेतन प्रमाण पत्र मय ग्रेड-पे प्रमाण पत्र 31 जुलाई तक उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें।