डी.एस.साइंस एकेडमी ऑनलाईन एप लाँच, 15 जून तक ऑनलाइन शिक्षा फ्री

2 हजार से अधिक स्टूडेंट्स के हो चुके Registration

गंगापुर सिटी। डी. एस. साइंस एकेडमी की ओर से 15 जून 2020 तक ऑनलाइन शिक्षा फ्री दी जाएगी, जिससे राज्य व देश के सभी वर्गों के विद्यार्थी इस स्थिति में क्वालिटी एजूकेशन से वंचित न रहे। यह आदेश निदेशक इंजी. उमेश शर्मा ने जारी किए हैं।
निदेशक शर्मा ने बताया कि देश वर्तमान में कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इस स्थिति में विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बहुत प्रभावित हुई है। अभिभावकों की एकेडमी के प्रति बहुत ही विश्वास बना हुआ है। इस विश्वास को बनाए रखने एवं लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए एकेडमी ने ऑनलाइन स्टडी के व्यवस्थापन पर काफी खर्च किया है व कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन निदेशक उमेश शर्मा ने कहा कि अभिभावकों व विद्यार्थियों का विश्वास ही उनकी जीत है।
सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करते हुए संस्था के निदेशक उमेश शर्मा, प्रिंसिपल अशोक शर्मा एवं एकेडमिक हैड आशुतोष वर्मा द्वारा अधिकारिक रूप से डी.एस. साइंस एकेडमी ऑनलाईन एप (https://bit.ly/sl_ds) का विधिवत् उद्घाटन कर 2000 से अधिक विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाईन स्टडी की शुरूआत इस एप द्वारा कर दी है।
कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन शिक्षा में पूर्वी राजस्थान के सर्वाधिक प्रतिष्ठित संस्थान डी.एस.साइंस एकेडमी गंगापुर सिटी ने विगत दिनों माइक्रोसॉफ्ट से अनुबन्ध के तहत वेव द्वारा ऑनलाईन शिक्षा की शुरूआत की थी। विद्यार्थियों की शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ाने के दृष्टिकोण से अब स्वयं संस्था का एप (https://bit.ly/sl_ds) लॉन्च किया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है या मोबाईल नं. 7737320856 पर कॉल करके भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस एप के माध्यम से आप अपनी कक्षा 6 से 12 तक दोनों माध्यमों में फाउंडेशन या स्टेट बोर्ड की तैयारी हेतु नया रजिस्ट्रेशन कर अपने गुणवत्तापूर्ण शिक्षण को प्रारंभ कर सकते हैं।
प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा इस ऐप के माध्यम से प्रत्येक कक्षाओं की पढ़ाई गुणवत्ता को सर्वश्रेष्ठ रखा गया है जो ऑफलाइन क्लास रूम से कई मायनों में बेहतर है व इंडिया की प्रसिद्ध शिक्षण संस्थाओं के द्वारा दी जा रही ऑनलाइन स्टडी के समकक्ष व टाइम मैनेजमेन्ट में उनसे भी बेहतर है।
एकेडमिक हैड आईआईटियन आशुतोष वर्मा ने बताया कि इस ऐप के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने वाली टीम का राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप से है, जिनमें अधिकांश आईआईटियन्स हैं। अकेडमिक हेड वर्मा ने बताया कि यह उनके 15 वर्ष के अनुभवों में सर्वश्रेष्ठ टीम है।
इस एप के माध्यम से रेग्यूलर वीडियो लेक्चर्स, एसाइनमेन्ट, डेली प्रेक्टिस सीट व डाउट डिस्कशन ऑनलाईन एग्जाम आदि को संस्था द्वारा बनाये गए एकेडमिक कलेन्डर के अनुरूप विधिवत् चलाया जा रहा है व विद्यार्थियों की ऑनलाईन मॉनिटरिंग की जा रही है। संस्था द्वारा कराये गए सर्वे में एक बालक औसतन 10 घंटे ऑनलाइन स्टडी कर रहा है। सभी कक्षाओं के नये बैच आज 15 मई से शुरु कर दिए गए हैं। विद्यार्थी अपनी सीट सुनिश्चित करने के लिए तुरन्त एप द्वारा रजिस्ट्रेशन करें या कॉल करें।