जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के 21 जिलों में चुनाव 23 नवंबर से

प्रदेश के 6 नगर निगमों में चुनाव के बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। ये चुनाव 4 चरणों में होंगे। प्रथम चरण में 23 नवंबर, द्वितीय चरण में 27 नवंबर, तृतीय चरण में 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। इन 21 जिलों में कुल 636 जिला परिषद सदस्य, 4371 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव संपन्न होंगे। हालांकि, जयपुर समेत 12 जिलों में कानूनी विवाद के कारण अभी ये चुनाव नहीं हाेंगे। चुनाव की अधिसूचना 4 नवंबर को जारी होगी। नामांकन 9 नवंबर दोपहर 3 बजे तक भरे जाएंगे। नामवापसी 11 नवंबर दोपहर 3 बजे तक हो सकेगी। इसके बाद चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा।

4 चरणों में होंगे चुनाव

प्रथम चरण 23 नवंबर

द्वितीय चरण 27 नवंबर

तृतीय चरण 1 दिसंबर

चतुर्थ चरण 5 दिसंबर

12 जिलों में नई पालिकाएं व 48 ग्राम पंचायत बनने से फंसा पेज
चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि जयपुर सहित 12 जिलों में 18 नगर पालिकाओं के सृजन से 48 ग्राम पंचायत पूर्ण या आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं। नगरपालिका में सम्मिलित होने से शेष रहे ग्रामों या क्षेत्रों के पुनर्गठन की प्रक्रिया के बाद संबंधित जिला परिषद व पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्राें तथा स्थानों पर इनके आरक्षण में भी परिवर्तन संभव है। मामला कोर्ट में है और आरक्षण भी तय होना है। इसलिए अभी चुनाव नहीं होंगे।

एक पाेलिंग बूथ पर 900 वोटर ही, वोटिंग समय भी साढ़े 9 घंटे रहेगा
कोरोना से बचाव के लिए आयोग ने अब हर बूथ पर मतदाताओं की संख्या भी कम कर 900 कर दी गई है। पूर्व में एक मतदान बूथ पर 1100 मतदाताओं की सीमा निर्धारित थी। मतदाताओं की संख्या के अनुसार 21 जिलों में 33611 मतदान बूथ स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही पंचायत और नगर निगम चुनाव की तरह ही यहां भी मतदान के समय में बढ़ोतरी कर मतदान का समय प्रातः 7:30 बजे से शाम 5:00 बजे तय किया है। ताकि मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मतदान कार्य कर सके।

खर्च सीमा

जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी के लिए 1,50,000 रुपए

पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी के लिए 75,000 रुपए

चुनाव-शादियों का दौर साथ में, तारीखों में बदलाव हो

पंचायत चुनाव व शादियों का दाैर एकसाथ रहेगा। शादियां 25 नवंबर से 11 दिसंबर तक बड़ी संख्या में हैं। वहीं, चुनाव 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक हाेंगे। लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने चुनाव अायाेग से अाग्रह किया है चुनाव का शेड्यूल 14 दिसंबर के बाद रखा जाए।

21 जिलों में 2.41 करोड़ वोटर
अजमेर, चूरू, नागौर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, पाली, बाड़मेर, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, जैसलमेर, राजसमंद, बीकानेर, जालौर, सीकर, बूंदी, झालावाड़, टोंक, चित्तौड़, झुंझुनूं और उदयपुर में चुनाव होंगे। इन 21 जिलों में 2.41 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam