कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज पर जोर

-मौसमी बीमारियों के प्रति रहे सचेत
करौली
। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने सपोटरा ब्लॉक की बैठक में कहा कि कोविड-१९ से बचाव के लिए टीके की दूसरी डोज लगवाना आवश्यक है। मौसमी बीमारियों के नियंत्रण सम्बन्धित गतिविधियों का भी निरन्तर आयोजन जरूरी है। उन्होंने राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान चिकित्सा संस्थान प्रभारी व एएनएम को कार्यक्रम में प्रगति लाने को कहा। क्षेत्र में एन्टी लार्वल गतिविधियों का क्षेत्र में निरंतर आयोजन होना चाहिए। आमजन को कोरोना की आशंकित तीसरी लहर के लिए जागरूक करना भी जिम्मेदारी है। उन्होंने योजनाओं से सम्बन्धित आईईसी सामग्री का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीश चंद्र मीणा ने परिवार कल्याण साधनों के उपयोग और उपभोग के लिए अधिकाधिक योग दंपतियों से संपर्क की आवश्यकता जताई। इस दौरान जिला स्तर से डीपीएम आशुतोष पांडे, एफसीएलओ कपिल बंसल, बीसीएमओ डॉ. धर्मेंद्र गुर्जर सहित बीपीएम व कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे।