राजस्थान समग्र शिक्षक संघ: टीएसपी और नॉन टीएसपी मामले में भेजा ज्ञापन

करौली। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष डॉ. उदयसिंह डिंगार ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, टीएडी मंत्री सहित उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेज कर प्रदेश में टीएसपी व नॉन टीएसपी की समस्या के समाधान की मांग की है। संगठन के करौली जिलाध्यक्ष रूपसिंह गोरेहार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पूर्व में टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी क्षेत्र में पदस्थापन परिवर्तन व स्थानांतरण के लिए विकल्प पत्र लिए गए थे, लेकिन विकल्प पत्रों के अनुसार अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदन आमंत्रण के दौरान भी नॉन टीएसपी क्षेत्र से टीएसपी क्षेत्र में स्थानांतरण के लिए विकल्प नहीं खोले गए। इसी प्रकार टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी क्षेत्र में स्थानांतरण के लिए भी ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदनों में विकल्प का प्रावधान नहीं होने से प्रदेश में टीएसपी क्षेत्र एवं नॉन टीएसपी क्षेत्र में कार्मिकों के स्थानांतरण सम्बन्धी मामला गंभीर होता जा रहा है। इससे शिक्षक एवं कार्मिक परेशान हो रहे हैं। जिला मंत्री मदन मोहन तिवारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. डिगार के द्वारा ज्ञापन प्रेषित कर मांग की है कि टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी क्षेत्र एवं नॉन टीएसपी क्षेत्र से टीएसपी क्षेत्र में शिक्षकों एवं कार्मिकों के स्थानांतरण सम्बन्धी प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कर समस्या से निजात दिलाई जाए।