इंजीनियर प्रदीप यादव बने डीएस साइंस एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर

गंगापुर सिटी। डीएस साइंस एकेडमी में इंजीनियर प्रदीप यादव को मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है। एकेडमी निदेशक इंजीनियर उमेश शर्मा ने यह कार्य आज सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा, एकेडमीक हैड आईआईटियन आशुतोष वर्मा, एचआरडी हैड हरीश चतुर्वेदी एवं सीएमडी अवधेश शर्मा मौजूद रहे।
नवनियुक्त एमडी प्रदीप यादव ने कहा कि एकेडमी हमेशा से क्वालिटी एजुकेशन के साथ उत्कृष्ट परिणामों के लिए जानी जाती है। संस्था ने विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य के लिए सदैव अनवरत प्रयास किए हैं, जो कि निरन्तर जारी रहेंगे। डीएस की फैकल्टी टीम को बेस्ट बताते हुए संस्था को शिखर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। संस्था द्वारा अब शिक्षा को देने का तकनीकि स्तर अध्यधिक बढ़ा है, जिसमें ऑनलाइन डिजिटल स्टूडियो द्वारा ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही है, जो सम्भाग में सबसे बेहतर एवं राष्ट्रीय स्तर की है। विद्यार्थी अपने सभी विषयों को बहुत अच्छे स्तर पर तैयार कर रहे हैं। इस कोरोनाकाल में विद्यार्थियों के अध्ययन में निरंतरता बनाए रखने के लिए सभी फैकल्टी टीम को धन्यवाद दिया तथा दी गई बडी जिम्मेदारी को पूर्ण करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता ज्ञापित की।
एकेडमी एमडी यादव ने बताया कि सभी कक्षाओं के ऑनलाइन एजुकेशन हेतु आवेदन 1 जुलाई से प्रारम्भ हो चुके हैं, जिनमें हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों के विद्यार्थी डीएस साइंस एकेडमी एप द्वारा ऑनलाइन डिजिटल रिकॉर्डेड एवं लाइव स्ट्रीम में कक्षाएं ले रहे हैं। इसमें कोई भी विद्यार्थी प्ले स्टोर से डीएस साइंस एकेडमी एप (ds science academy) डाउनलोड करके ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इस एप के माध्यम से विद्यार्थी लाइव क्लासेज, ऑनलाइन परीक्षा, ऑनलाइन डाउट सॉल्विंग फैसिलिटी, डिजिटल लाइब्रेरी, ऑनलाइन मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं प्राप्त कर रहा है। यदि इस सत्र में ऑफलाइन कक्षाएं प्रारम्भ हो भी जाए तो भी वर्ष पर्यन्त ऑनलाइन कक्षाएं संचालित रहेंगी एवं डीएस जिस क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है वह ऑनलाइन में भी वही क्वालिटी का स्तर दिया जा रहा है।
एमडी यादव ने बालकों एवं अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने स्कूल के खुलने का इंतजार नहीं करके यथाशीघ्र ऑनलाइन क्लासेज आरम्भ करा दें। जिससे उनकी पढ़ाई निरन्तरता बनी रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए कॅरियर सम्बन्धी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 7737320856, 8619359595, 9462744762 जारी किए हैं।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…