खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…https://youtu.be/lPQk8U5IzGQ
गंगापुर सिटी। यहां पुरानी अनाज मण्डी स्थित श्री सीताराम जी मंदिर प्रांगण में पूर्व विधायक मानङ्क्षसह गुर्जर ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना योद्धा पत्रकारों का सम्मान किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि पूरे देश में कोरोना महामारी को प्रकोप जारी है, ऐसे में पत्रकार अपनी सेवाएं दे रहे हैं, यह काबिल-ए-तारीफ है। गंगापुर सिटी में भी जब सभी लोग घरों में बंद है, ऐसे समय में देश का चौथा स्तम्भ मीडियाकर्मी कंधे से कंधा मिलाकर जो सेवा कर रहा है वह अविस्मरणीय है। इनका सम्मान करते हुए हमें बडा ही गर्व हो रहा है। इस समय पत्रकार हमें पल-पल की खबर, प्रशासन के चेताना, जनता को जागरूक करना, राजनीतिक गतिविधियों को भी बैलेंस करना जैसे कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर मजदूर दिवस व गंगापुर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि ३ मई को लॉकडाउन खुलता है तो खुशी की बात है। यदि लॉकडाउन बढ़ता है तो उसके अनुसार हम व मीडियाकर्मी बैठकर गंगापुर का इतिहास, गंगापुर का व्यापार, गंगापुर का रेलवे, गंगापुर की शिक्षा, गंगापुर का सामाजिक उद्यम आदि विषयों पर एक सीरिज तैयार करें, जिसे अखबार व चैनल्स के माध्यम से गंगापुर की जनता के समक्ष प्रस्तुत करें, जिससे गंगापुर की जनता इससे रूबरू हो सके।
इस अवसर पर भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र पुजारी, भाजपा जिला महामंत्री मनोज बंसल, जिला उपाध्यक्ष रामसिंह खटाना, जिला प्रवक्ता महेन्द्र दीक्षित, उपसभापति दीपक सिंघल, मण्डल महामंत्री मिथलेश व्यास, मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा, नमो गुर्जर, विष्णु गुप्ता सहित शहर के अनेक मीडियाकर्मी मौजूद थे।