Peepal Purnima पर प्रस्तावित विवाह समारोह को स्थगित करने की समझाईश, जिला स्तर पर 50 अधिकारी लगाए

Peepal Purnima: सवाई माधोपुर। कोरोना के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया हुआ है। साथ ही आयोजित होने वाले सभी विवाह समारोहों को 31 मई तक स्थगित रखने के निर्देश दिए गए है। अपरिहार्य स्थिति में विवाह घर पर करने तथा इसमें अधिकतम 11 लोगों की उपस्थिति ही अनुमत की गई हैै। ऐसे विवाह की सूचना ऑनलाइन पोर्टल पर दिया जाना अनिवार्य किया हुआ है।  जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन बताया कि ऑनलाइन पोर्टल पर जिले में 22 से 31 मई तक लगभग 400 विवाह प्रस्तवित है।
जिला कलेक्टर ने जिला स्तर से अधिकारियों को नियुक्त कर ऐसे विवाह समारोह को राज्य सरकार के निर्देशानुसार 31 मई तक स्थगित करवाने के लिए समझाईश करने, विवाह करना अपरिहार्य हो तो गाइड लाइन की पालना के साथ अधिकतम 11 लोगों की उपस्थिति में बिना बैंड, घोडी, बाजा, हलवाई के अनुमति के अनुसार करना सुनिश्चित करवाने के लिए जिला स्तर से 48 अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर 23 मई से 26 मई तक लगातार आवंटित किए गए क्षेत्र में भ्रमण करने, गाइड लाइन की पालना करवाने तथा संबंधित उपखंड अधिकारी के निर्देशन में कार्य करते हुए सूचनाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है।
जिला कलेक्टर ने महावीर प्रसाद वर्मा एक्सईएन, सतीश अग्रवाल अधिशासी अभियंता, पीके अग्रवाल सहायक अभियंता, सुनील कुमार गर्ग सहायक निदेशक सामाजिक न्याय, चंद्रप्रकाश बडाया सहायक निदेशक कृषि, घनश्याम बैरवा एडीईओ, दिनेश कुमार गुप्ता सीबीईओ एवं चंद्रशेखर जोशी एडीईओ को उपखंड सवाई माधोपुर में, विशाल कुमावत सहा अभि, हरज्ञान मीना अधिशासी अभियंता, विष्णुदत्त अधिशासी अभि, सुरेश कुमार भोपरिया, कमलेश कुमार मीना, कमलेश कुमार शर्मा को उपखंड खंडार के लिए नियुक्त कर जिम्मेदारी दी है।

READ MORE: Corona Infection के प्रसार को रोकने के लिए आगे भी इसी अनुशासन का परिचय दे जिलेवासी

इसी प्रकार किरोडी लाल मीना, अशोक कुमार बुजेठिया, रामहरि मीना, रामकेश मीना सीडीईओ, राधेश्याम मीना डीईओ एवं रामप्रसाद बैरवा एसीबीईओ को उपखंड गंगापुर के लिए , महेश कुमार मीना एसीबीईओ, हंसराज मीना डीपीएम राजीविका, बाबूलाल मीना सचिव मंडी, राधेश्याम मीना उप निदेशक कृषि, खेमराज मीना एवं राकेश मीना को उपखंड वजीरपुर, सोमराज मीना, बीएल मीना अधिशासी अभियंता, मथुरालाल मीना, रूकमकेश मीना, गंगासहायक मीना, सोनीराम जोनवाल को उपखंड बामनवास के लिए, आरसी मीना, अनिल कुमार मीना, गोविंद सहाय बंसल, ब्रजेश कुमार मीना, किशन गुर्जर को उपखंड बौंली के लिए, ओमप्रकाश मीना, राजेश कुमार मीना, रामदयाल मीना, हंसराज मीना, अमर सिंह, नाथूलाल खटीक एवं एजाज अली को उपखंड मलारना डूंगर के लिए, ब्रजलाल मीना, समय सिंह मीना, ओमप्रकाश मीना, देवीलाल मीना, मुरारीलाल मीना एवं आशीष वर्मा को उपखंड चौथ का बरवाडा के लिए नियुक्त किया है। नियुक्त अधिकारी एसडीएम द्वारा आवंटित पंचायत, ग्राम में लगातार भ्रमण करेंगे। समझाईश के साथ ही गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाएंगे। आवंटित ग्राम पंचायत, कस्बे में सतत निगरानी, सतर्कता के साथ गाइड लाइन एवं जारी दिशा निर्देशों की पालना संपादित करवाएंगे। लॉकडाउन (Lockdown) में अनुमत गतिविधिया के अलावा आगमन/निर्गमन पर सतत निगरानी रखेंगे। लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करवाएंगे।