जर्जर भवन से हादसे का अंदेशा, आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

गंगापुरसिटी। स्टेशन रोड पर माल गोदाम के पास जर्जर भवन से हादसे की आशंका बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद सभापति व आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर जर्जर भवन की समस्या का समाधान कराने की मांग की है। पार्षद कृष्ण कुमार गोयल, मुकेश कुमार गुप्ता, ईश्वर प्रसाद, मनोज खंडेलवाल, अभिषेक सैनी, नरसी, अनिल कुमार आदि ने ज्ञापन में बताया है कि स्टेशन रोड पर माल गोदाम के पास स्थित भवन जर्जर हालत में है। पूर्व में भी इस भवन के छज्जे व बॉलकनी गिर चुके हैं। गनीमत रही कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई। वर्तमान में भवन का हिस्सा गिराऊ स्थिति में है। आए दिन चूना व पत्थर गिर रहे हैं। मुख्य रास्ता होने के कारण इससे कभी भी कोई जनहानि हो सकती है। लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर नागरिकों ने जर्जर भवन की समस्या का निराकरण कराने की मांग की है।

गौरतलब है कि शहर में अनेकों स्थान पर कई भवन जर्जर हालत में है। इसके चलते पहले भी कई स्थानों पर छज्जे गिरने जैसी घटनाएं हो चुकी है। इसके बावजूद नगर परिषद की ओर से इस तरह के भवनों की स्थितियों को लेकर उदासीनता बरती जा रही है। गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान नगर परिषद की ओर से जर्जर भवन के मालिकों को नोटिस जारी किए जाते हैं, लेकिन नगर परिषद गंभीर नहीं है। इसके चलते जर्जर भवनों के मालिक नगर परिषद् के नोटिसों को गम्भीरता से नहीं लेते। इसी का नतीजा है कि आज भी शहर में कई स्थानों पर जर्जर भवन नजर आते हैं, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं।