आवश्यक उपकरण के तैयार कराए आवेदन, विशेष योग्यजन बैठक

गंगापुरसिटी। विशेष योग्यजन विकास समिति की तहसील स्तरीय बैठक मंगलवार को पंचायत समिति परिसर में जिलाध्यक्ष मुरारीलाल बैरवा के सानिध्य में आयोजित हुई। इस दौरान विशेष योग्यजनों के बायो श्री योजना में पंजीकरण किया गया। ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, ब्लाइड छड़ी, बैटरी चलित ट्राईसाइकिल के आवेदन तैयार किए गए। साथ ही जिला स्तर पर 3 दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस मनाने पर चर्चा की गई। यह उपकरण विश्व विकलांग दिवस को वितरित किए जाएंगे। इस दौरान समिति की आगामी बैठक 27 सितम्बर को बामनवास के तहसील परिसर में पाताली हनुमान मंदिर पर आयोजित करने का तय किया गया। बैठक में तहसील अध्यक्ष चरणसिंह गुर्जर, वजीरपुर तहसील अध्यक्ष प्रवीण कुमार बैरवा, गोपाल महावर, दिनेश सैनी, गनी खान, इंदरलाल बैरवा, जुगल किशोर तम्बोली, हुकम माली, देवीसिंह जाट, शिवसिंह बैरवा, रामलखन जाट, रेखा बैरवा, श्रीफल बैरवा, दिलीप सोनी, रमेश चंद्र गुप्ता, दिनेश कुमार माली, गोविंद प्रसाद गर्ग, गीता देवी बैरवा, पुष्पा कुमारी, मीना गुप्ता, भगवान सिंह, महेश बैरवा, सूरज माली, अमृतलाल जोगी, रामचरण मीणा, राजेंद्र सिंह राजपूत, अर्चना महावर, रेखसिंह गुर्जर आदि विशेष योग्यजन मौजूद थे।