गंगापुरसिटी। बाटोदा थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करने पर 5 ट्रैक्टर-ट्रोली जब्त की है। बाटोदा थाना प्रभारी जगदीश भारद्वाज के अनुसार जिले में बजरी के खनन व निगर्मन पर पूर्णतया रोक लगी हुई है। जिले में खातेदारी भूमि में खनिज बजरी का पट्टा स्वीकृत नहीं होने से अवैध बजरी परिवहन करने वालों की रोकथाम के लिए जिले में अभियान चल रहें अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक बामनवास तेज पाठक के निर्देशन में बाटोदा थाना व रामसिंहपुरा चौकी द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर सुन्दरी रोड की तरफ से अवैध बजरी परिवहन करने वाले बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर-ट्रोली के खिलाफ कार्रवाई की गई है। चालक व वाहन चालक कार्रवाई को देख कर ट्रैक्टर ट्रोली को छोड कर मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम में बाटोदा थाना प्रभारी जगदीश भारद्वाज, रामसिंहपुरा चौकी प्रभारी मीठालाल, हैड कांस्टेबल हुकमसिंह, कांस्टेबल देवराज, हरवीर, उत्तम, बबलू, दिनेश, वारिश खान, शीशराम शामिल थे।