डिग्री पाकर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के खिले चेहरे

-सवाई माधोपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी का दीक्षांत समारोह
सवाई माधोपुर।
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा की ओर से सवाई माधोपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी का दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित हुआ। ठीगला स्थित कॉलेज सभागार में आयोजित समारोह में करीब 50 इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की गई। कन्वोकेशन में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को डिग्रियां मिली तो खुशी से उनके चेहरे खिल गए।
सवाई माधोपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर और एमजेआरपी यूनिवर्सिटी जयपुर के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने बताया कि इस अवसर पर सवाई माधोपुर के निजी और सरकारी स्कूलों के प्रिंसीपल और डायरेक्टर्स का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर पंवार ने कहा कि सर्वांगीण विकास और अच्छे कॅरियर के लिए शिक्षा बेहद आवश्यक है। दीक्षांत समारोह के बाद ही विद्यार्थियों की शिक्षा पूरी मानी जाती है।
उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत से ही आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर कॅरियर बना सकते हैं। इसलिए अपनी मेहनत में किसी तरह की कमी नहीं आने दें। उन्होंने कहा कि आज देश की स्थिति और ज़रूरतें बदल गई हैं और अवसर भी बदल रहे हैं। ऐसे में ज्यादा कॉम्पीटिशन होने से और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकाल का पालन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी. एन. नरेश ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।