वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लगवाई Corona Vaccine

Corona Vaccine: जयपुर। कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए बुधवार को झालाना स्थित अरण्य भवन में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में विभाग के फ्रंटलाइन स्टाफ ने वैक्सीन लगवाई।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन-बल प्रमुख श्रीमती श्रुति शर्मा ने बताया कि आज सुबह अरण्य भवन में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। उप वन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर के निर्देशन में आयोजित कैंप में वन विभाग के 18 से 44 आयु वर्ग के 257 अधिकारियों और कर्मचारियों ने (कोविशिल्ड) वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान स्वास्थ विभाग की टीम ने सेवाएं दीं। 
श्रीमती सुदीप कौर ने बताया कि कैंप आयोजन में विभाग के कर्मचारियों ने भी सहयोग दिया। वैक्सीन लगने के बाद वनकर्मियों ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों का आभार जताया।

Corona Vaccine