पीडित ने कराया थाने में मामला दर्ज
गंगापुर सिटी। एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से 75 हजार रुपए निकालने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया है। पीडि़त ने बताया कि वह एटीएम पर रुपए निकालने गया था। रुपए नहीं निकलने पर वहां खड़े युवक ने निकालकर देने की बात कही और उसने एटीएम कार्ड बदल लिया। दूसरे दिन मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया तो ठगी का पता चला।
कोतवाली थानाधिकारी करण सिंह के अनुसार पीडि़त नहर रोड गंगापुर निवासी दिनेश चंद सिंघल ने बताया कि 8 नवम्बर को दोपहर 2.30 बजे फव्वारा चौक आयुर्वेद अस्पताल के पास एसबीआई एटीएम में रुपए निकलवाने गया था। वहां एक लड़का पहले से मौजूद था। प्रार्थी ने एटीएम कार्ड मशीन में दो बार कार्ड लगाया, लेकिन रुपए नहीं निकलने पर मौके पर खड़े लड़के ने कहा कि वह रुपए निकाल कर देखता है और उसे अपना कार्ड दो। इस पर आरोपी ने चालाकी से उसका कार्ड बदल लिया। 9 नवम्बर को 10.21 बजे उसके मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया। बैंक स्टेटमेंट के अनुसार 25 हजार नकद एटीएम से और 50 हजार पीओएस मशीन के द्वारा नरसिंह ऑटोमोबाइल के खाते में सहित कुल 75 हजार उसके एटीएम से निकाले गए। पीडि़त ने इस धोखाधड़ी की शिकायत कोतवाली थाने में दी। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई नौशाद खान को सौंपी है।