भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार की तरफ से पशु कल्याण पखवाड़ा 14 जनवरी से 30 जनवरी तक मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड द्वारा पशु
कल्याण पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए सवाई माधोपुर के मानद जिला पशु कल्याण अधिकारी विजय गोयल ने बताया राजकीय पशु चिकित्सालय अधिकारी डॉ योगेश शर्मा द्वारा पशु कल्याण कार्यक्रम के तहत श्री गोपाल गौशाला दशहरा मैदान में गोवंश की स्वास्थ्य जांच की गई साथ ही बीमार गोवंश का इलाज किया गया। डॉ योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया गौशालाओं में फस्ट ऐड बाँक्स रखना चाहिए जिससे छोटी-मोटी बीमारियों में पशुओं की सामान्य चिकित्सा की जा सके इसके अलावा पशुओं की अनेक बीमारियों के रोकथाम के बारे में गौशालाओं के सदस्यों को जानकारी प्रदान की।
इसी पशु कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क रैबिज टीकाकरण कार्यक्रम किया जावेगा। डॉ योगेश शर्मा ने गंगापुर सिटी के समस्त पशुप्रेमियों से निवेदन किया है कि जिनके पास पालतू कुत्ते हो या फिर गली के कुत्ते जिनको लाया जाना संभव है उनको गोपाल गौशाला दशहरा मैदान में लाकर निशुल्क रेबीज के टीके लगवाए। जिससे रेबीज जैसी बीमारियों के खतरे से बचा जा सके। टीकाकरण कार्यक्रम दिनांक 29 जनवरी 2021 शुक्रवार को सुबह 8:30 से 11:30 बजे दशहरा मैदान गंगापुर सिटी में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में पशु चिकित्सालय अधिकारी डाँ. योगेश शर्मा, मानद जिला पशु अधिकारी विजय गोयल,पंचगव्य प्रभारी कृपाशंकर उपाध्याय, गौशाला व्यवस्थापक प्रमोद मोदी,अंकित गोयल,हिमांशु शर्मा,भारतभूषण कटारा,उत्तम सिंधी,रामगोपाल गुप्ता सेलटैक्स, कृष्णानंद दीक्षित,रामअवतार अवस्थी, मैनेजर राधाबल्लभ गुप्ता आदि उपस्थित थे।