शक्तावत के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर, दिल्ली के अस्पताल में ली आखिर सांस

राजस्थान के सियासी घमासान के दौरान सचिन पायलट खेमे का खास रहे विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का बुधवार को निधन हो गया। दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने आखिर सांस ली। अब उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा। दरअसल उदयपुर के वल्लभनगर से विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन की खबर से शोक का माहौल है। लिवर की समस्या के चलते 48 साल के शक्तावत आईएलबीएस अस्पताल में भर्ती थे। उनका पिछले 37 जिन से अस्पातल में उपचार चल रहा था। बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। शक्तावत को इलाज के दौरान ही कोरोना संक्रमण हो गया था।
कोरोना महामारी को मात दी और जांच रिपोर्ट भी निगेटिव मिली थी। लेकिन निधन के बाद जब उनके पार्थिव शरीर की जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। बता दें कि उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा सीट से गजेंद्र सिंह दूसरी बार विधायक चुने गए थे। साल 2008 में भी कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्द कर विधानसभा में पहुंचे थे। इसके बाद पार्टी ने उन्हें संसदीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी थी।
गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन पर राजनीति में शोक की लहर दौड़ पड़ी। गौरतलब है कि वो कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे पूर्व गृह मंत्री गुलाब सिंह शक्तावत के बेटे थे। शक्तावत के निधन की खबर के बाद आज होने वाली कैबिनेट बैठक को सीएम गहलोत ने निरस्त कर दिया है। सीएम गहलोत और पूर्व डीप्टी सीएम सचिन पायलट ने शक्तावत के निधन पर संवेदन प्रकट की है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US