‘गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र सेवा समिति’ ने 200 भोजन पैकेट प्रशासन को सौंपे

गंगापुर सिटी। देश में चारों ओर कोरोना का कहर जारी है। कई लोगों को भोजन नसीब नहीं हो रहा है। इसे देखते हुए राजस्थान क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने भामाशाहों से अपने-अपने क्षेत्र में जरुरतमंद व गरीब तबके लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की अपील की थी। इसी अपील को ध्यान में रखते हुए शनिवार को क्षेत्रीय विधायक रामकेश मीना ने ‘गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र सेवा समिति’ के माध्यम से मिनी सचिवालय में प्रशासन प्रतिनिधि तहसीलादार ज्ञानचंद जैमन को 200 भोजन पैकेट सौंपे। ‘गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र सेवा समिति’ ने अपनी ओर से सेवाभाव के तहत शुरुआत कर दी है।
इस अवसर पर गहलोत ट्रेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सीएल सैनी, लक्ष्मी देवी सेवा संस्थान के संतोष दुबे, वीरेन्द्र अग्रवाल टोडा वाले, अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष ओमप्रकाश धर्मकांटा, विजय ठाकुरिया, रवि मंगल, हनुमान लोहे वाले, मंगलम होटल के मालिक पंकज गुप्ता सहित अग्रवाल शिक्षण संस्थान के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।