‘तुम घर में रहो, तुम्हारी हिफाजत करना हमारा धर्म है ‘

स्वास्थ्य परीक्षण के लिए घर तक पहुंच रही आरबीएसके टीमें
करौली।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से जिलेवासियों की सुरक्षा के लिए सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने घरों पर रहने एवं बाहरी लोगों के संपर्क से बचने की आमजन से गुजारिश करते हुए आरबीएसके टीमों के कार्य की सराहना की है।
उन्होंने बताया कि जन्मजात विकृतियों से ग्रसित बच्चों को नवजीवन प्रदान करने वाली आरबीएसके टीमें घर-घर जाकर बाहरी देशों, राज्यों अथवा जिलों से आये व्यक्तियों की हेल्थ स्क्रीनिंग कर रही है। संदिग्ध होम आइसोलेट को कोई लक्षण आने पर नजदीकी चिकित्सा संस्थान में जांच की लिए आरबीएसके टीमों द्वारा जागरूक किया जा रहा है। कंट्रोल रूम में सूचना देकर रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा जांच करवाने के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिलेभर में 10 आरबीएसके टीमें ग्रामीणों को घर में ही रहकर लॉकडाउन का पालन करने, कोविड-19 बीमारी फैलने की वजह, बचाव के बारे में जागरूक कर रही है। गौरतलब है कि टीमों द्वारा जिले के बाहर से आने वाले 2696 लोगो को होम आईसोलट किया है एवं नियमित देखरेख जारी है।