श्री वनखंडी बालाजी सेवा समिति प्रतिदिन खिला रही बेसहारा गायों का हरा चारा

गंगापुर सिटी। श्री वनखंडी बालाजी सेवा समिति गंगापुर सिटी के तत्वावधान में 28 मार्च से लगातार तीन क्विंटल हरा चारा समिति के सदस्यों द्वारा मोटरसाइकिल पर सात अलग-अलग टीम बनाकर शाम 4 बजे से शहर की गली-मौहल्ले में घूम रही बेसहारा गायों को डाला जा रहा है। समिति इन दिनों माँ कैलादेवी के मेले में स्टेशन पर लगाने वाले नि:शुल्क भंडारे में व्यस्त रहती थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस बार भंडारा नहीं कर बेसहारा गायों की सेवा का निर्णय लिया। चारे का वितरण सरकार की गाइड लाइन के अनुसार एवं नगर परिषद की अनुमति एवं नगर परिषद की जानकारी में लिया जाकर किया जा रहा है। गायों के अलावा समिति हायर सैकण्डरी स्कूल में स्थित पार्क में रही बतखों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
इस कार्य में समिति संरक्षक महेंद्र लोढ़ी, राजेश गुलियानी, देवकीनंदन फर्नीचर, शिवम जांगिड़, अनिल आनंद, राजेश गुप्ता, हुकुमचंद, ललित गुप्ता, जितेंद्र जैन, नरेंद्र आर्य, नितेश मोदी, अनिल अंजलि गिफ्ट, विकास अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, दिनेश सोनी, पवन हाडा सहित अनेक सदस्य अपनी-अपनी मोटरसाइकिल पर चारा ले जाकर सहयोग कर रहे हैं। चारे का वितरण समस्त गंगापुर सिटी के आमजन के सहयोग से किया जा रहा है। badhtikalam.com