‘सहकार मोबाइल वेन’ से आम उपभोक्ता की वस्तुओं की हो रही पूर्ति

गंगापुर सिटी। विश्वव्यापी महामारी कोविड-91 (कोराना वायरस) के कारण लागू लॉकडाउन अवधि के दौरान गंगापुर सिटी में संचालित ‘सहकार मोबाइल वेन’ द्वारा उपभोक्ताओं को घर-घर आवश्यक उपयोग की वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जा रही है। शनिवार को मोबाइल वेन द्वारा गंगापुर सिटी के विभिन्न वार्डों एवं आसपास के गांवों में भी आवश्यक सामान की पूर्ति की गई। मोबाइल वेन में आटा, दाल, मिर्च-मसाले, तेल, साबुन, चाय, चीनी उचित मूल्य पर उपलब्ध है।
प्रभारी अधिकारी वीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि सहकार मोबाइल वेन का मुख्य उद्देश्य इस महामारी में लोगों को घरों पर सुरक्षित रखने का प्रयास करना है। अपनी आवश्यकता की वस्तुएं चाहने के लिए 9928984442 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। निकटतम क्षेत्र में संचालित वेन द्वारा वस्तु उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। badhtikalam.com