
गंगापुर सिटी। शहर के वार्ड 17 व 18 की पानी की पाइप लाइन लीकेज पड़ी हुई है। इस संबंध में कई बार जलदाय विभाग को अवगत करा दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और लीकेज से पेयजल आपूर्ति के समय लगातार पानी बहता रहता है।
सामाजिक कार्यकर्ता अंकित सिंह ने बताया कि पाइप लाइन के लीकेज होने से घरों में ठीक से पानी नहीं पहुंच पा रहा है। लम्बे समय से लीकेज हुई लाइन को ठीक कराई जाए, जिससे उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति ठीक से हो सके।
इस लाइन के लीकेज होने से शहर के अनेक उपभोक्ताओं पर भी प्रभाव पड़ रहा है, क्यों कि इसी लाइन से शहर के अन्य इलाकों में भी आपूर्ति होती है।
