महिलाओं ने घरों में पूजे ईसर गणगौर
सभापति सहित पार्षद व नागरिक रहे शामिल
गंगापुर सिटी। क्षेत्र में शुक्रवार को त्योहार परम्परागत रूप से मनाया गया। महिलाओं ने घरों में ईसर गणगौर का पूजन किया। वहीं नगर परिषद की ओर से गणगौर की सवारी (Gangaur’s ride) निकाली गई। पुरानी नगर पालिका के पास बद्रीनाथजी मंदिर से बैण्डबाजे की धुन के साथ गणगौर की सवारी प्रारंभ हुई। बैंक ऑफ बड़ौदा, खारी बाजार, चौपड़, घास मंडी होते हुए गणगौर की सवारी चूली गेट पहुंची, जहां गणगौर का पूजन किया गया। शोभायात्रा में नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, पार्षद गौरव मंगल, गोविन्द पाराशर, बबलू चौधरी, अमरसिंह, मनीषा शर्मा, सावित्री शर्मा, राधा दीक्षित, नगर परिषद आयुक्त पंकज मीना, जुगल शर्मा, अशोक वर्मा सहित नगर परिषद कार्मिक व नागरिक शामिल थे।