जयपुर: Gehlot Government ने राजस्थान के 82 लाख पेंशनर्स (Pensioners) को नये साल में बड़ी राहत प्रदान की है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन (Social Security Pension) के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थी अब प्रदेश के किसी भी ई-मित्र से भौतिक सत्यापन (Physical verification) करवा सकते हैं. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक ओपी बुनकर ने बताया कि पेंशनधारियों की सुविधा के लिए नियमों में बदलाव करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को राज्य में किसी भी ई-मित्र से भौतिक सत्यापन कराए जाने की छूट प्रदान की गई है. पूर्व में पेंशनर्स को उनके जिले में संचालित ई-मित्र से ही भौतिक
सत्यापन करवाए जाने की व्यवस्था थी, लेकिन सरकार के नए आदेश के अनुसार सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर्स अब राज्य में संचालित किसी भी ई-मित्र केंद्र से भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं. पूर्व की व्यवस्था के तहत पेंशनधारियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब Gehlot Government के नए नियमों से पेंशनधारी राज्य में कहीं भी किसी भी ई-मित्र से भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं.
इन योजनाओं के लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विभिन्न श्रेणियों जैसे- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन और सीमांत कृषक सम्मान पेंशन योजना के 82 लाख पेंशनधारकों को इसकी सुविधा मिलेगी.
Read Also: Covid-19 Vaccination के कार्यों के संचालन की 20 हजार महिलाओं को जानकारी प्रदान की
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की गहलोत ने गुड गर्वेंनस के तहत सभी वर्गों को राहत देने के लिये कई अहम कदम उठाये हैं. इन कदमों के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को राहत प्रदान की गई है. गहलोत सरकार का यह कदम भी उसी दिशा में बढ़ाया गया है
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel