CM Gehlot (गहलोत ) ने PM मोदी को पत्र लिखकर की बड़ी मांग

CM Gehlot
CM Gehlot

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बैंकों से किसानों के बकाया ऋणों को माफ करने की मांग की है। सीएम गहलोत ने पत्र में लिखा है कि केंद्र सरकार के पहले कार्यकाल (2014-19) में उद्योगपतियों के कुल 7.95 लाख करोड़ रुपए के कर्ज राइट-ऑफ हुए हैं, लेकिन किसानों का कोई भी कर्ज माफ नहीं किया गया है।

वहीं, CM Gehlot ने इस बात को जगह देते हुए कहा कि, राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनने के बाद यहां 20 लाख 56 हजार से ज्यादा किसानों के कर्ज माफ किए गए हैं। जिसमें कि राज्य सरकार ने 14 हजार करोड़ रुपए की कर्ज माफी की है। इसमें राज्य की पिछली यानी बीजेपी सरकार द्वारा घोषित कर्जमाफी के 6 हजार करोड़ रुपए भी शामिल है।

Read Also: क्लब-91: स्थापना दिवस समारोह 3 को

गहलोत ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इसलिए राजस्थान के किसानों की कर्जमाफी के बारे में ध्यान दिलाना पड़ा क्योंकि पीएम ने 18 दिसंबर को मध्य प्रदेश में आयोजित किसान सम्मेलन में कहा था कि राजस्थान के किसान कर्जमाफी का इंतजार कर रहे हैं, जबकि वास्तविकता कुछ और ही है। राज्य में कोई भी किसान ऐसा नहीं है जो सरकार के अधीन सहकारी बैंकों से कर्जमाफी का इंतजार कर रहा हो। 

CM Gehlot ने स्पष्ट करते हुए कहा कि, केवल वही किसान अपनी कर्जमाफी का इंतजार कर रहे हैं, जिन्होंने केंद्र सरकार के अधीन आने वाले राष्ट्रीयकृत, भूमि विकास एवं वाणिज्यिक बैंकों से कर्ज लिया और केंद्र सरकार ने उनके कर्ज को माफ नहीं किया है।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel