मानव सेवा संस्थान की पहल। नये साल में होगी ‘गोग्रास रथ’ की सेवा शुुरु

पुष्पक विमान से अब तक 11 अंतिम यात्राएं निकाली गई

गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी में नये साल से गोग्रास रथ की सेवा शुरु की जाएगी। यह निर्णय मानव सेवा संस्थान गंगापुर सिटी की नरूका प्राइड में संस्थान अध्यक्ष दीपक सिंह नरूका की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया।
संस्थान के सुशील दीक्षित ने कहा की शहर में गोग्रास रथ की बहुत आवश्यकता है। घरों, सब्जी मंडी तथा मैरिज हॉल से निकलने वाले खाद्य पदार्थों को एकत्रित कर शहर की गौशालाओं तक पहुंचाने का कार्य गोग्रास रथ करेगा। इस कार्य से शहर के आवारा जानवरों से लोगों को मुक्ति मिलेगी तथा गोवंश का एकत्रित खाद्य पदार्थों से पालन-पोषण का कार्य हो सकेगा। सभी सदस्यों ने इसे नववर्ष में प्रारंभ करने की घोषणा की। कार्यक्रम के सफल संचालन एवं परिचालन के लिए शत्रुंजय मोटर्स के रितेश पल्लीवाल को संयोजक तथा कॉन्ट्रेक्टर अनुज जैन को सह संयोजक बनाया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान सचिव देवेश पितलिया ने पुष्पक विमान के सफल संचालन के बारे में बताया कि लोग पुष्पक विमान की सेवाओं को ले रहे हैं और इससे अब तक 11 अंतिम यात्रा की जा चुकी है।
संस्थान संरक्षक विजय गोयल ने बताया कि लोगों को पुष्पक विमान की जानकारी देने के लिये शहर में जगह-जगह बैनर एवं पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे। संस्थान के नीरज राजपूत, जयपुर प्रिंटर्स ने अपनी ओर से सभी खर्चा वहन करने की घोषणा की। साथ ही दानदाता बाबूलाल बैरवा ने संस्थान के लिए 11 हजार रुपए सहयोग राशि भेंट करने की घोषणा की, जिससे पुष्पक विमान का खर्चा वहन करने में मदद मिल सकेगी।
सदस्य संजय ठीकरिया ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए भी संस्थान को कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। ठिकरिया ने कहा कि शहर में लोगों के पास उपलब्ध पुराने अनुपयोगी सिले, बिना सिले हुए वस्त्रों को एकत्रित कर उनका उपयोग कर कपड़े के थैले बनवाए जाएंगे, जिससे ‘पर्यावरण बचाओ थैली भगाओ थैला अपनाओ’ परिकल्पना को बल मिलेगा। साथ ही लोग अपने साथ पॉलिथिन की बजाय सामान खरीदने के लिए कपड़े का थैला उपयोग में ले सकेंगे। संस्थान इसे मूर्त रूप देने के लिए शीघ्र कार्यक्रम करेगी, जिससे इस प्रक्रिया को अपनाने के लिए लोग प्रेरित हो सके। इससे पुराने कपड़ों का उपयोग भी हो सकेगा ओर पर्यावरण बचाने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित होगा।
बैठक में उपाध्यक्ष दिनेश करणपुर, कोषाध्यक्ष शिवचरण अग्रवाल, नरदेव गुप्ता, रवि मंगल, सुनील मित्तल, दीपक खण्डेलवाल, प्रमोद मोदी, महेश आरेड्या, मोहित जैन, संतोष पत्तल, कमलेश गुप्ता, मुकेश बाबा, अरविंद तिवारी, आलोक मालधनी, मुकेश गोरधनपुर, संतोष मेडी, बसंत रावत, मनीष त्रिपाल, मुकेश वारदाना, राधारमण शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।