जयपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आना प्रदेश के लिए शुभ संकेत हैं लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि हम लापरवाह हो जाएं। उन्होंने कहा कि हमें सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह सजग और सतर्क रहना होगा।
Good Sign for Corona infected
डॉ. शर्मा ने कहा कि कुछ दिनों से सूचनाएं आ रही हैं कि ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन आया है। इसके चलते ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर भी पांबदी लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार और विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं। प्रदेशवासियों की सजगता के कारण ही Coronavirus का बढ़ते ग्राफ पर लगाम लगी है।
चिकित्सा मंत्री ने आमजन से आगामी दिनों में क्रिसमस और नववर्ष के दौरान थोड़ा संयम रखते हुए घरों में रहकर इन उत्सवों को सेलिब्रेट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आमजन को कोरोना से पहले और बाद के अंतर को समझकर ही सेलिब्रेट करना होगा। उन्होंने कहा कि जिंदगी को प्राथमिकता देकर ही त्योहारों का लुत्फ उठाएं। उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए आने वाले दिनों में और भी सख्ती हो सकती है। यह सब कुछ आमजन को सुरक्षित करने के लिए भी किया जा रहा है।
Raed Also: जिला स्तरीय समीक्षा बैठक: नागौर District Administration के नवाचारों को सराहा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने, मास्क संबंधी कानून बनाने, शादी-समारोह में मेहमानों की संख्या पर नियंत्रण करने ऎसे कई दूरदर्शी निर्णय लिए जिसका परिणाम कम होते संक्रमण पर साफ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों और आमजन के सहयोग से ही कोरोना को मात दी जा रही है। उन्होंने आमजन से कोरोना संबंधी सभी गाइडलाइन फोलो करने वाली जीवनशैली अपनाने की भी अपील की है।
डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट