राजकीय महाविद्यालय: छात्रसंघ उद्घाटन का विरोध

गंगापुर सिटी। ज्ञापन देते एबीवीपी के कार्यकर्ता।

गंगापुर सिटी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंगापुर सिटी द्वारा राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी में छात्रसंघ उद्घाटन का विरोध करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर के रीडर को ज्ञापन दिया।
एबीवीपी के नगर मंत्री सीताराम गुर्जर ने बताया कि हमारे एबीवीपी पैनल से छात्रसंघ संयुक्त सचिव आशा गुर्जर से छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम के बारे में किसी प्रकार की चर्चा नहीं की गई। कार्यक्रम में अतिथि तय करने के संबंध में समान व्यवहार नहीं किया गया। छात्रसंघ संयुक्त सचिव के साथ दुव्र्यवहार किया गया।
स्वामी विवेकानंद का बैनर जो कि छात्रसंघ कार्यालय के अंदर लगाया गया था, जिसे अन्य छात्रसंघ पदधिकारियों ने फाड़ दिया था। एबीवीपी छात्रसंघ पदाधिकारी एवं एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विकास शुल्क के नाम पर अवैध तरीके से ले रहे 200 रुपए को लेकर कई बार प्रदर्शन किए थे। तब विकास समिति के पदाधिकारी एवं प्राचार्य ने हमें विकास कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद हमने महाविद्यालय में कमी को देखते हुए 7 सूत्री मांगे पूरी करने के लिए प्राचार्य को ज्ञापन दिया।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओ ने छात्र संघ उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध करते हुए कहा कि जो संगठन छात्र हितों की बात नहीं कर केवल यहां के राजनीतिक आकाओं की कहन में चलकर विकास कार्य में अवरोध बने, ऐसे छात्रसंघ का क्या औचित्य है। इसलिए एबीवीपी के छात्रसंघ पदाधिकारी एवं एबीवीपी कार्यकर्ता ने राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी के छात्रसंघ उद्घाटन का विरोध करता है।
इस दौरान एबीवीपी नगर अध्यक्ष अरविंद पटेल गुर्जर, नगर मंत्री सीताराम गुर्जर, दुर्गेश शर्मा, मनोज सैनी, केके गुर्जर, लोकेश गुर्जर, महेश सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
गंगापुर सिटी। ज्ञापन देते एबीवीपी के कार्यकर्ता।