श्री हनुमान जन्मोत्सव निकाली भव्य शोभायात्रा

शनिवार को छप्पन भोग व फूल बंगला झांकी का होगा आयोजन

गंगापुर सिटी। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का स्वागत विधायक रामकेश मीना के निवास पर किया गया। विधायक मीना ने सभी भक्तों को माला पहनाई व पुष्पवर्षा कर स्वागत-सत्कार किया। शोभायात्रा मुख्य बाजार से होते हुए बालाजी चौक पहुंची। बाजार में धर्मप्रेमियों ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। चौपड़ बाजार पर विश्व हिन्दू परिषद् की ओर से मदनमोहन गुप्ता, सनी, बिट्टू खेड़ापति ने तथा खण्डेलवाल युवा परिषद् की ओर से विकास दुसाद, अंशुल डंगायच, विकेश खण्डेलवाल, विपिन सामरिया, अंजना रावत आदि सदस्यों ने स्वागत-सत्कार किया। शोभायात्रा में शामिल सभी धर्म-प्रेमी नाचते-गाते हुए चल रहे थे।
ध्वजा यात्रा में पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल, कौशल बोहरा, संगीता बोहरा, उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनोज बंसल, कार्यक्रम संयोजक दिनेश गर्ग, गौरव मालधनी, पंडित महेश शर्मा, नितेश मोदी, महेन्द्र शर्मा आदि सदस्या मौजूद थे।
चौक वाले हनुमान जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बृजनंदन दीक्षित ने बताया कि
शनिवार को शाम 7 बजे से प्रभु इच्छा तक विशाल छप्पन भोग व फूल बंगला झांकी का आयोजन रखा गया है। रात्रि 8 बजे से भजन संध्या होगी।