प्रशासन शहरों के संग अभियान का 2 को होगा आगाज, नगर परिषद सभागार में होंगे आयोजित

गंगापुरसिटी। राज्य सरकार की ओर से 2 अक्टूबर से प्रशासन शहरों के संग अभियान का आगाज होगा। नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान ने बताया कि 2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक नगर परिषद सभागार में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। अभियान का राज्य स्तरीय उद्घाटन मुख्यमंत्री 2 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे राज्य स्तर से किया जाएगा। नगर परिषद में इसके सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई है। नगर परिषद स्तरीय उद्घाटन नगर परिषद सभागार में होगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आबादी क्षेत्र में धारा 69-ए के पट्टे जारी करने, आबादी किस्म की भूमि पर बसी पुरानी आबादी है, कूषि भूमि नियमन 90 ए, 90बी पट्टे जारी करने, कच्ची बस्ती नियमन कार्य, स्टेट ग्रांट एक्ट के पट्टे, खांचा भूमि, भवन मानचित्र, निर्माण अवधि विस्तार, नाम हस्तांतरण, उप विभाजन, पुनर्गठन, भू उपयोग परिवर्तन, एनयूएलएम के तहत एसएचजी का गठन, कौशल प्रशिक्षण, रोजगार के लिए ऋण, स्ट्रीट वेन्डर का चिह्निकरण, नगरीय क्षेत्र की सड़क मरम्मत, मिसिंग लिंक से सम्बन्धित कार्य, लीज मुक्त प्रमाण पत्र जारी करने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र आदि कार्य किए जाएंगे।

READ MORE: ‘सरकार लाठी-गोली भी चलाएगी तो जनता पीछे नहीं हटेगी’


शिविर का यह रहेगा कार्यक्रम
आयुक्त ने बताया कि 2 अक्टूबर को अभियान का शुभारंभ होगा। वार्ड 1 व 2 में 4 व 5 अक्टूबर, वार्ड 3 व 4 में 6 व 8 अक्टूबर, वार्ड 5 व 6 में 11 व 12 अक्टूबर को, वार्ड 7 व 8 में 14 व 18 अक्टूबर को, वार्ड 9 व 10 में 21 व 22 अक्टूबर को, वार्ड 11 व 12 में 25 व 26 अक्टूबर को, वार्ड 13 व 14 में 27 व 28 अक्टूबर को, वार्ड 15 व 16 में 29 अक्टूबर व 1 नवम्बर को, वार्ड 17 व 18 में 2 व 3 नवम्बर को, वार्ड 19 व 20 को 8 व 9 नवम्बर को, वार्ड 21 व 22 में 10 व 11 नवम्बर को, वार्ड 23 व 24 में 12 व 15 नवम्बर को, वार्ड 25 व 26 में 16 व 17 नवम्बर को, वार्ड 27 व 28 में 18 व 22 नवम्बर को, वार्ड 29 व 30 में 23 व 24 नवम्बर को नगर परिषद सभागार में शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार वार्ड 31 व 32 में 25 व 26 नवम्बर को, वार्ड 33 व 34 में 29 व 30 नवम्बर को, वार्ड 35 व 36 में 1 व 2 दिसम्बर को, वार्ड 37 व 38 में 3 व 6 दिसम्बर को, वार्ड 39 व 40 में 7 व 8 दिसम्बर को, वार्ड 41 व 42 में 9 व 10 दिसम्बर को, वार्ड 43 व 44 में 13 व 14 दिसम्बर को, वार्ड 45 व 46 में 15 व 16 दिसम्बर को, वार्ड 47 व 48 में 17 व 20 दिसम्बर को, वार्ड 49, 50 व 51 में 21 व 22 दिसम्बर को, वार्ड 52, 53 व 54 में 23 व 24 दिसम्बर को, वार्ड 55, 56 व 57 में 27 व 28 दिसम्बर को तथा वार्ड 58, 59 व 60 में 29 व 30 दिसम्बर को नगर परिषद सभागार मेें शिविर आयोजित होगा। वहीं 31 दिसम्बर को वार्ड 1 से 60 तक का फोलोअप शिविर आयोजित होगा।