जेईई मेंस मे शानदार परिणाम के बाद एनटीएससी मे भी क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के पांच विद्यार्थियों का चयन

एनटीएसई में चयन हुए विद्यार्थी।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा मे जिले मे सर्वाधिक चयन होने का कीर्तिमान स्थापित
गंगापुर सिटी।
जेईई मेंस मे शानदार परिणाम प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की और से आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) 2019-20 के प्रथम चरण मे भी क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले मे सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुये राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा मे सर्वाधिक चयन क्रिएटिव पब्लिक स्कूल से होना इस स्कूल की श्रेष्ठता प्रदर्शित कर रहा है। उन्होंने बताया कि क्रिएटिव पब्लिक स्कूल मे कक्षा 10 मे अध्ययनरत छात्रा दीक्षा जारेडा पुत्री रजनीश जारेडा, छात्र सचिन गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता, अक्षत गर्ग पुत्र गौरीशंकर गर्ग, सुरेन्द्र मीना पुत्र विजेन्द्र मीना, विष्णु मीना पुत्र पंखी मीना का चयन राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2019-20 के प्रथम चरण मे हुआ है।
प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि अब ये पांचो विद्यार्थी आगामी 9 मई को आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) 2019-20 के द्वितीय चरण की परीक्षा मे शामिल होंगे।
बुधवार को क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के सभागार मे आयोजित समारोह में इस उपलब्धि के लिये सभी चयनित विद्यार्थियों का सम्मान किया गया और उन्हें स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया। क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के प्रबन्ध निदेशक गौरवराज अग्रवाल ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रथम चरण मे चयनित पांचो स्टूडेेंट्स को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुये आगामी दितीय चरण की परीक्षा के लिये शुभकामना देते हुये कहा है कि दूसरे चरण की परीक्षा में भी सभी स्टूडेंट्स बेहतर प्रदर्शन कर अपना, अपने परिवार का और अपने स्कूल का नाम रोशन करेंगे।