ताजा व विश्वसनीय खबरों से तरोताजा रखता है ‘बढ़ती कलम’

प्रिय पाठकों,
बीते दिसम्बर में चीन के वुहान शहर में तबाही की शुरुआत करने के बाद कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया के साथ भारत की तस्वीर और तकदीर बदलने की कोशिश की। भारत ने कोरोना को करारा जवाब दिया और आज दुनिया के कई विकसित देशों की तुलना में हम इस विनाशकारी वायरस का बहुत अच्छी तरह मुकाबला कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की एकजुट जनता ने एक महामारी को फैलने से काफी हद तक सफलतापूर्वक रोका है। कोरोना को रोकना हालांकि इतना आसान नहीं है। लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में सिमट गए, यातायात के साधनों के साथ ही आर्थिक गतिविधियों के पहिये रुक गए, लोगों की जिंदगी एक जगह थम गई और देश के कई हिस्से कोरोनो वायरस के असर के आधार पर रेड, यलो और ग्रीन जोन्स में विभाजित हो गए। हमेशा की तरह हम इस दौरान आपको हॉटस्पॉट्स की ताजा और विश्वसनीय खबरों से लेकर आपकी सेहत और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी सभी सूचनाएं लगातार दे रहे हैं। कोरोना को हराने के लिए badhtikalam.com पर पढ़ें पल-पल की ताजा खबरें और नीचे दिए गए लिंक से बढ़ती कलम का एप डाउनलोड करें-

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam