हेल्थ चेकअप व डायबिटीज जांच: LIONS CLUB GARIMA द्वारा 25 सितम्बर को लगेगा शिविर

गंगापुरसिटी। लॉयंस क्लब गरिमा की ओर से 25 सितम्बर को सुबह 5.30 बजे हायर सैकण्डरी स्कूल पार्क में आरोग्यम् डायग्नोस्टिक होम कलेक्शन सेन्टर के सहयोग से हेल्थ चेकअप व डायबिटीज जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष मनीष अग्रवाल सागवान ने बताया की लायन्य क्लब प्रांत में इस सप्ताह डायबिटीज जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। सचिव सचिन बंसल ने बताया कि जांच शिविर में आरोग्यम् डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से डायबिटीज, रक्तचाप, सीबीसी व अन्य जांचे भी की जाएगी। साथ ही नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया जाएगा। संयोजक पंकज जैन ने क्षेत्र के नागरिकों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। इधर, आरोग्यम् डायग्नोस्टिक होम कलेक्शन सेंटर के डायरेक्टर विवेक गोयल ने बताया कि निशुल्क कैम्प में लोगों के खून की जांच कर रिपोर्ट उनके मोबाइल पर व्हाट्सअप के द्वारा भेजी जाएगी।

READ MORE: भाजपा जनाक्रोश धरना-प्रदर्शन 28 को: बढ़ते अपराध और जनसमस्याओं के विरोध में सड़क पर उतरेंगे भाजपाई

लायंस क्लब गरिमा के प्रशासक एवं मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष लायन कृष्ण कुमार गोयल कुबेर ने क्लब के द्वारा फार्मासिस्ट डे को मनाने पर खुशी जताते हुए बताया कि क्लब की ओर से प्रत्येक माह इस प्रकार के शिविर आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट- डे के अवसर पर क्लब के फार्मासिस्टों का शाम को विजय पैलेस में सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए संयोजक पंकज जैन एवं सह संयोजक शशिकांत शुक्ला को बनाया गया है। इस सम्बन्ध में आयोजित हुई बैठक में कोषाध्यक्ष सोमव्रत अग्रवाल, ज़ोन चेयरपर्सन पंकज मंगलम, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, आशीष कुमार शर्मा, मुकेश राजाराम मीणा, ओम प्रकाश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, मनीष धोधुपुरा, विमल अग्रवाल, विनोद कुमार गुप्ता, नितिन आदि मौजूद रहे।