गंगापुर सिटी। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महिला महासम्मेलन द्वारा विजय पैलेस में फाग उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक मंडल में शामिल मोनिका जैन, ममता जैन, कौशल्या बिरला और सुमन गर्ग ने आयोजन का सफल बनाया। संगठन अध्यक्ष श्रीमती रीना पालीवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से एकाकी परिवारों को त्योहार मनाने का श्रेष्ठ अवसर मिलता है।
जिला महामंत्री रचना मित्तल और कोषाध्यक्ष बबीता डांस द्वारा सामाजिक सरोकार की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महासम्मेलन से जुड़ी महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। महिलाओं ने फाग गीतों पर धमाल मचाया। ऑर्गेनिक रंगों से होली खेलते हुए एक-दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रतिभागी सुमन गर्ग, रेनू गुप्ता ,कविता रावत, ममता खण्डेलवाल, खुशबू और सीमा ने चार चांद लगाने वाली शानदार एवं मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में राधा-कृष्ण के मनभावन रूप में आए अनुष्का और तनुष्का ने ईश्वर के दिव्य बाल रूप की छवि प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया। रीना पालीवाल की अध्यक्षता में लक्की ड्रॉ निकाले गए। प्रश्न-उत्तर एवं गेम्स टीम में खिलाया गया, जिसकी विजेता रही शिप्रा गोयल, ममता गोयल, सोनिया मित्तल और बबीता जिंदल रहीं। कार्यक्रम में ऊषा सेठी, सुमन सुराणा, कृष्णा ठाकुरिया, चंचल, गायत्री, कुशला खूंटेटा, वर्षा नाटाणी, उर्मिला डांस, आकांक्षा गुप्ता, निर्मला खारवाल, हेमा बंसल, आरती जैन, मंजू गुप्ता, रक्षा बरडिय़ा, अल्पना मंगल, भावना, सुमन दुसाद, रेनू मित्तल, हेमलता आदि सदस्य मौजूद थी।