गंगापुर सिटी। अग्रवाल समाज के लोगों का अग्रसंचार नेट के तत्वावधान में अग्र नववर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन शिवम वाटिका नहर रोड गंगापुर सिटी पर रविवार को प्रात: 11 बजे से करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम में सवाई माधोपुर करौली दौसा एवं धौलपुर जिलों के अगस्त 18 से जुलाई 19 के मध्य कार्यरत नव पदस्थापित सभी कार्मिकों को सम्मान किया जाएगा। अग्र प्रतिभा दर्पण, स्मारिका का विमोचन अग्र संचार नेट वेबसाईट का उद्घाटन किया जाएगा।
अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान के प्रत्येक उपखण्ड से समाज के पदाधिकारी एंव समाज के अग्र बन्धु उपस्थित रहेंगे। सचिव गिर्राज प्रसाद गुप्ता ने कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है। इसी प्रकार से बिहारी लाल गुप्ता ने स्टेज व आशीष जिन्दल रजिस्ट्रेशन, घनश्याम एवं पवन ने माईक अमन राज व टी सी गुप्ता ने निमन्त्रण की जिम्मेदारियां ली।