महत्वपूर्ण खबरें: ऐसी खबरें जो आपको पढऩा है जरुरी…

स्वतंत्रता दिवस आयोजन पूर्व तैयारी बैठक आयोजित
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आपसी समन्वय रखते हुए दी गई जिम्मेदारियों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर।
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय आयोजन की पूर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिये जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की तैयारी बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर पहाडिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमा पूर्वक तथा भव्यता से मनाये जाने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी कर लंे। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये कि जिले में सभी राजकीय/अर्द्ध सरकारी कार्यालयों/गैर सरकारी संस्थाओं में ध्वजा रोहण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर निवास पर प्रातः 8ः15 बजे, कलेक्ट्रेट कार्यालय मंे प्रातः 8ः30 बजे एवं 9ः00 बजे जिला स्तरीय मुख्य समारोह रिजर्व पुलिस लाईन परेड स्थल पर ध्वजारोहण किया जायेगा।
बैठक में कलेक्टर ने पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में आमजन के बैठने की उचित व्यवस्था, टेन्ट व्यवस्था एवं माईक की व्यवस्था करने के लिये नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव को निर्देश प्रदान किये। उन्होंने यह भी निर्देश प्रदान किये कि मुख्य समारोह स्थल पर पेयजल की समुचित व्यवस्था नगर परिषद तथा पीएचईडी की ओर से की जाये।
जिला कलेक्टर ने बैठक में चिकित्सा विभाग को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर समुचित चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था किये जाने के निर्देश प्रदान किये।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाइन परेड स्थल पर प्रातः 9ः00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। राष्ट्रीय गान पुलिस बैण्ड द्वारा किया जायेगा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जायेगा। आर.ए.सी./पुलिस बल/स्काउट एवं गाईड तथा स्कूल के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया जायेगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया जायेगा। मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानी आश्रित/शहीद सैनिकों के आश्रित का सम्मान किया जायेगा। व्यायाम प्रदर्शन एवं सामूहिक नृत्य एवं सामूहिक गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक होंगे जो कमेटी बनाकर सांस्कृतिक गीतों की शैली एवं बोल संस्कृति की अनुरूपता के अनुसार हो इसका विशेष ध्यान रखेंगे। कार्यक्रम में नयापन लाने का प्रयास करेंगे तथा वे सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल स्वयं देखेंगे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा व्यायाम प्रदर्शन का पूर्वाभ्यास विद्यालयों में 3 अगस्त से तथा मुख्य समारोह स्थल रिजर्व पुलिस लाईन परेड मैदान में 10 अगस्त 2020 से किये जाने के निर्देश प्रदान किये। जिला कलेक्टर ने निर्देश प्रदान किये कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिये परिवहन सुविधा जिला परिवहन अधिकारी की ओर से उपलब्ध करवायी जायेगी।
इसी  प्रकार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशासन एवं पत्रकारों के मध्य फुटबॉल का मैत्री मैच भी होगा, इसके संबंध में जिला खेल अधिकारी को पूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए।
प्रशंसा पत्र के लिए प्रस्ताव भिजवाएं जाए:- बैठक में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने निर्देश दिए कि उल्लेखनीय एवं श्रेष्ठ कार्य करने वालांे के नाम के प्रस्ताव मय टिप्पणी के भिजवाएं। प्रस्ताव भिजवाने के दौरान नियमों का ध्यान रखा जाए।
तैयारी बैठक में जिला कलेक्टर ने ध्वज एवं ध्वजारोहण की सम्पूर्ण व्यवस्था, एड्रेसिंग डेस्क एवं माईक तथा बेट्री की व्यवस्था, परेड एवं मार्चपास्ट व्यवस्था, शामियाना, सफाई, लाईनिंग/बेरीकेटिंग एवं कुर्सियों की व्यवस्था, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, छात्र-छात्राओं हेतु परिवहन व्यवस्था, प्रशंसा पत्रों का मुद्रण एवं वितरण, आमंत्रण पत्र मुद्रण एवं वितरण व्यवस्था, स्वतंत्रता सैनानी आश्रित को लाने-ले जाने की व्यवस्था, स्वागत व्यवस्था, पास व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, साफा/शॉल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, मंच संचालन की व्यवस्था, पूर्वाभ्यास, विद्युत व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, मिठाई व्यवस्था, उद्धोषक, बजट, डिजिटल फोटोंग्राफी एवं वीडियोंग्राफी व्यवस्था, पूल व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। बैठक में एडीएम भवानी सिंह पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, एसडीएम रघुनाथ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

‘‘मैं सतर्क हूं, आप भी सतर्क रहें’’
सवाईमाधोपुर।
‘‘मैं सतर्क हूं’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत मास्क/फेस कवर के साथ सेल्फी लेकर आम और खास इसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं तथा कोरोना जागरूकता अभियान में एकजुटता का संदेश देते हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को श्री विजयेश्वर शिव मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री कुंजबिहारी अग्रवाल एवं श्री गोत्तम आश्रम ट्रस्ट के वैद्य नाथूलाल शर्मा ने सूचना केन्द्र में चल रही जागरूकता प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कोरोना जागरूकता संदेश के फ्लैक्स के सामने मास्क लगाकर सेल्फी ली तथा अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड की। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिये आमजन को अधिक जागरूक और चौकस रहना पडेगा। कोरोना पॉजिटिव के मामले दिनों दिन बढते जा रहे हैं। अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये लॉकडाउन में छूट दी गई है। इस छूट का लाभ उठायें लेकिन सावधानी बरतते हुये कोरोना का प्रसार भी रोकें। उन्होंने आमजन का आव्हान किया कि वे घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगायें तथा कोरोना के लक्षण मिले तो घबरायें नहीं, तत्काल चिकितसक से परामर्श लें। दोनो पदाधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदर्शनी मंे चित्रों के माध्यम से कोरोना जागरूकता के संदेश को सराहनीय बताते हुए प्रत्येक व्यक्ति को प्रदर्शनी अवलोकन की सलाह दी।

जिले में  पौधरोपण अभियान के तहत 2.42 लाख पौधे लगायेंगे
पौधारोपण महोत्सव के तहत बुधवार को हांेेगे पौधरोपण कार्यक्रम
सवाईमाधोपुर।
महात्मा गांधी नरेगा योजना में बुधवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन होगा।
जिले में वृक्षारोपण महोत्सव व अभियान के तहत 2.42 लाख पौधे लगाये जायेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 200 पौधे लगाये जायेंगे।
मनरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक और जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि ग्राम पंचायत में गोचर भूमि, सडक, नहर, तालाब के किनारे और राजकीय भवन परिसरों में पौधारोपण कर इनकी 4 साल तक देखभाल की कार्ययोजना तैयार की गई है।
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी नोडल अधिकारियों ने अच्छी क्वालिटी के पर्याप्त पौधों की सरकारी या अनुमोदित निजी नर्सरियों से व्यवस्था सुनिश्चित कर ली है। सभी एसडीएम को इस वृक्षारोपण वार्षिक उत्सव अभियान के लिये उनके उपखण्ड का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कार्यक्रम में लगभग सभी विभागों की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित कर इसे जन अभियान का रूप दिया गया है। अभियान के तहत  जिले में वन विभाग 1.14 लाख, ग्रामीण विकास विभाग 45800, रणथम्भौर टाइगर प्रोजेक्ट 30250, शिक्षा 20 हजार, जल ग्रहण 10 हजार, पीडब्ल्यूडी और खनिज 5 -5 हजार, सिंचाई 3 हजार, राजस्व, पुलिस, राजीविका और उद्यान 2-2 हजार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, जेवीवीएनएल, जिला उद्योग केन्द्र, रीको 1-1 हजार, पीएचईडी, पशुपालन, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, सवाईमाधोपुर और गंगापुर सिटी नगरपरिषदें 5-5 सौ, रोडवेज 200, रूडिप 150 तथा परिवहन विभाग 100 पौधे लगवायेगा।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि इस अभियान में जनभागीदारी बढाने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। कोरोना को देखते हुये इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टंसिंग, मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये हैं।

340 पदों पर ऑनलाइन भर्ती होगी
सवाईमाधोपुर।
विश्व युवा कौशल दिवस बुधवार, 15 जुलाई को है। इस अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय 16 व 17 जुलाई को ऑनलाइन भर्ती अभियान चला रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी विवेक भारद्वाज ने बताया कि 340 पदों पर श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लि., भिवाडी, नवभारत फर्टिलाइजर लि., जयपुर, वसुन्धरा एन्टरप्राईजेज गुरूग्राम, सत्यम ऑटो कम्पोनेंट द्वारा भर्ती की जायेगी। 18 से 30 साल आयु के 10वीं पास, 12वीं पास, आईटीआई, मैकेनिकल डिप्लोमाधारी इसके लिये आवेदन कर सकते हैं। 17 जुलाई को ऑनलाइन साक्षात्कार होंगे। अधिक जानकारी के लिये 7085969287 पर मैसेज करें या फेसबुक पेज        ूूूण्ंिबमइववाण्बवउध्उबबतंरेउ को लाइक करें।

गंगापुर सिटी में हरदेव बाबा वाली गली में जीरो मॉबिलिटी
सवाईमाधोपुर।
गंगापुर सिटी में हरदेव बाबा वाली गली निवासी एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाडिया ने इस क्षेत्र में जीरो मॉबिलिटी घोषित कर दी है।

यूपीएचसी बजरिया पर सब्जी एवं फल विक्रेताओं के लिये सैम्पल
सवाईमाधोपुर।
मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बजरिया मंे सब्जी एवं फल विक्रेताओं, दुकानदारों, थडी, ठेले संचालक, इन्दिरा मार्केट के समस्त दुकानदारों एवं एसबीआई मानटाउन, पंजाब नेशनल बैंक महाराणा प्रताप कॉलोनी के समस्त कार्मिकों के कोरोना सैम्पल लिये गये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक एनयूएचएम विनोद शर्मा के नेतृत्व में सामान्य चिक्त्सिालय सवाई माधोपुर से अंकुर त्यागी माईक्रोबायोलोजिस्ट, प्रवीण कुमार शर्मा, लैब टैक्नीशियन द्वारा कुल 225 सैम्पल लिये गये। बुधवार को जिला कलेक्टेªट व जिला न्यायालय के कार्मिकों की रेण्डम सैम्पलिंग की जाएगी।
बजरियाष्शहरी पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. सन्दीप शर्मा ने बताया कि हरसहाय जगरिया, लैब टैक्नीशियन, अरविन्द कुमार गुप्ता मेल नर्स, वेदप्रकाश शर्मा एवं विक्की द्वारा सैनेटाईजेशन कार्य  किया गया।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam