27 जून की महत्वपूर्ण खबरें..आपके काम की… जरुर पढ़े

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…

गौवंश को हरा चारा खिलाया
सवाई माधोपुर।
कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शनिवार को जिलेभर में आवारा और निःसहाय गौवंश को हरा चारा  खिलाया गया।
पशुपालन विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों ने भामाशाहों, सामाजिक संगठनों, सरपंचों और स्वयं के व्यक्तिगत खर्च पर पुण्य का यह कार्य किया। जिला मुख्यालय, गंगापुर सिटी, शिवाड, चौथ का बरवाडा, खण्डार आदि दर्जनों स्थानों पर यह सुखद दृश्य देखकर लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री महोदय ने कोरोना संक्रमण शुरू होते ही राज्य के भामाशाहों, जनप्रतिनिधियों और आमजन का आव्हान किया था कि कोई व्यक्ति भूखा न सोये, साथ ही निरीह जानवर और पक्षियों के भोजन, पानी का भी प्रबंध किया जाये। इस संकल्प को जिले में अब तक पूर्ण रूप से साकार किया गया है। 21 से 30 जून तक चल रहे कोरोना जागरूकता सप्ताह में भी शनिवार को इसी बिन्दु पर ध्यान केन्द्रित कर गौवंश की सेवा की गई। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने इस कार्य में लगे सभी भामाशाहों, जनप्रतिनिधियों और सरकारी कार्मिकों की प्रशंषा करते हुये आगे भी इसी भावना से निरीह जानवरों के भोजन, पानी का ध्यान रखने की अपील की है।
गंगापुर में विधायक रामकेश मीना के निर्देशन में पशुपालन विभाग के कार्मिको, नगर परिषद एवं अन्य सामाजिक संगठनों के तत्वावधान में विभिन्न स्थानों पर पशुओं को चारा डाला गया।  इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर उप निदेशक पशुपालन डॉ.ओपी गुप्ता सहित अन्य कार्मिकों एवं संगठनों ने पशुओं को चारा खिलाया। शिवाड में ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र शर्मा की अगुवाई में विभिन्न स्थानों पर पशुओं को चारा खिलाया गया। इस मौके पर कोरोना जागरूकता की शपथ ली गई।

गांव जागरूक होगा तो प्रदेश जागरूक होगा
सवाई माधोपुर।
कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शनिवार को जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र मीणा ने चौथ का बरवाडा पंचायत समिति के बिन्जारी गांव पहुंच कर मनरेगा श्रमिकों को अभियान के मुख्य बिन्दुओं की जानकारी दी तथा उन्हें सोशल डिस्टंेसिंग, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने का महत्व समझाया तथा सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने की अपील की।
उन्होंने श्रमिकों को कोरोना जागरूकता की शपथ भी दिलवाई। स्थानीय सरपंच ने श्रमिकों को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जागरूकता सामग्री का वितरण किया तथा ग्राम पंचायत में कोरोना प्रसार रोकने के लिये अब तक किये गये सरकारी और गैर सरकारी कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि बाहर के जिलों व राज्यों से आये लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया जिससे कोरोना प्रसार न हो। उन्होंने मनरेगा श्रमिकों को सावधानियां बरतने के संबंध में खुद जागरूक रहने तथा अपने आस-पडौस एवं परिवार को जागरूक करने का आग्रह किया।

जागरूकता रथ के माध्यम से गांवों में दिया कोरोना से बचाव का संदेश
जिंगल एवं गीतों के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश
सवाई माधोपुर।
कोरोना जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शनिवार को जागरूकता रथ कुस्तला, रवांजना चौड, फलौदी, लहसोडा, बोदल, छाण, बालेर, बहरावंडा कलां, मेई, बहरावंडा खुर्द एवं खंडार पहुंचा। यहां जागरूकता रथ ने ग्रामीणों को कोरोना बचाव के सम्बंध में जानकारी दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार करवाये गये इस रथ ने ऑडियों और वीडियो फिल्म, जिंगल के माध्यम से 2 गज दूरी रखने, बार-बार हाथ धोने, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने का संदेश दिया। इस अवसर पर जागरूकता सामग्री का वितरण भी किया गया। रथ के माध्यम से राजस्थान सतर्क है। सतर्क रहंेंगे तो ही बचाव संभव का संदेश देते हुए जागरूकता प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। रविवार को जागरूकता रथ बौंली पंचायत समिति के खिरनी, हरसोता, बौंली, मित्रपुरा एवं पीपलवाडा गांवों पहुंचकर लोगों को कोरोना से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूक करेगा।

जागरूकता अभियान के तहत रविवार को वाहनों पर लगाएं जाएंगे जागरूकता स्टीकर
सोमवार को होगा साइकिल रैली का आयोजन
सवाई माधोपुर।
जिले में कोरोना जागरूकता के लिए चलाए जा रहे दस दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रमों का आयेाजन कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानी रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को जिला परिवहन अधिकारी के निर्देशन में जिले भर में वाहनों पर जागरूकता स्टीकर लगाएं जाएंगे। इसी प्रकार सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी के निर्देशन में जिले भर में साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन होगा। जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली सोमवार को सुबह साढे सात बजे कलेक्ट्रेट से रवाना होगी। जिला कलेक्टर ने जागरूकता कार्यक्रम में आमजन की भागीदारी बढाने तथा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।