देश-विदेश की महत्वपूर्ण खबरें… जो आपको पढऩा है जरूरी

देश में 24 घंटे के अंदर 2 लाख 68 हजार नए कोरोना केस
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 68 हजार 833 नए केस मिले हैं। शुक्रवार की तुलना में 4 हजार 631 अधिक हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 1 लाख 22 हजार 684 मरीज ठीक भी हुए।

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 24 हजार 383 नए मामले आए सामने, संक्रमण दर बढ़कर 30 फीसदी के पार
दिल्ल्ली में कोरोना मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने खुद कहा है कि इस हफ्ते मामले पीक पर जा सकते हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 24 हजार 383 नए मामले दर्ज किए गए हैं। गुरुवार के मुकाबले यह करीब 4 हजार कम हैं। हालांकि इस अवधि के दौरान 79 हजार टेस्ट हुए हैं, इनमें 64 हजार ही आरटीपीसीआर के हैं। वहीं दिल्ली में संक्रमण दर अब बढ़कर 30 फीसद से ज्यादा हो गई है।

दिल्ली-मुंबई में घटने लगे कोरोना केसए क्या खत्म हो रही तीसरी लहर
देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन एक अच्छी खबर है। दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े अब कम होना शुरू हो गए हैं। क्या इन दोनों महानगरों में कोरोना का पीक आ गया है या सिर्फ कोरोना टेस्ट में कमी आई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का पीक आ चुका है। जल्दी ही कोरोना केस दिल्ली में घटना शुरू हो सकते हैं।

बागियों पर बरसे योगी आदित्यनाथ, कहा- ये वंशवाद और परिवारवाद की राजनीतिक करते हैं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के मौके पर सहभोज कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वंशवाद और परिवार की राजनीतिक करने वाले सामाजिक न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते।

उत्तर प्रदेश चुनाव: भाजपा की सूची आज होगी जारी
कुछ नाम योगी की मर्जी के खिलाफ जुड़े, वे खुद अयोध्या और केशव सिराथू से लड़ेंगे । राजनाथ के बेटे को नोएडा से टिकट । कांग्रेस और रालोद-सपा की एक-एक सूची आने के बाद अब भाजपा की पहली सूची भी तैयार है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपनी परंपरागत सीट सिराथू से रण में उतरेंगे।

READ MORE: भारत में ‘डेल्टा’ के कारण पिछले साल जो हालात पैदा हुए, वे फिर उत्पन्न हो सकते हैं: संयुक्त राष्ट्र

स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भावुक हुईं सांसद बेटी संघमित्रा मौर्या, बोलीं- मैं पीएम मोदी जी के साथ
हाल ही उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य। मोर्य की बेटी और बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने फेसबुक पर लंबा पोस्ट लिखकर अपनी पीड़ा और कशमकश जाहिर की है। उन्होंने अपने पोस्ट में पिता और पार्टी के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करते हुए लिखा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। संघमित्रा मौर्य ने लिखा है, मैं कुछ मांगूं और पूरा न हो, ऐसे तो हालात नहीं, मैं पुकारूं और पापा न सुनें, इतने भी हम दूर नहीं। पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया का सबसे मजबूत रिश्ता है। मैं देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के मुझे बेटी के रूप में मेरे पिता से मांगे हुए वचन से बंधी हुई हूँ।

पावर बैंक वाला फोन! भारत में लॉन्च हुआ, कई धांसू फीचर्स से लैस वीवो का वाई21ई
क्या है इस स्मार्टफोन की खासियत जानते हैं। वीवो ने भारतीय बाजार में अपना एक और धांसू स्मार्टफोन वाई21ई लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत कम होने के बावजूद यह कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें पावर बैकअप के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग भी मिलती हैए जो इस स्मार्टफोन को पावर बैंक में बदल देता है। इसमें यूजर्स को आई प्रोटेक्शन मोड से लेकर फेस वेक जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर, इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 2 दिन घने कोहरे की स्थिति देखने को मिलेगी। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में रहेगा कोहरा। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

एफडी पर कमाएं बढिय़ा रिटर्न, इन बैंकों में मिल रहा 6 प्रतिशत तक ब्याज
इंटरेस्ट रेट में कमी के बावजूद पोर्टफोलियो में यह शामिल होना चाहिए। इसकी वजह यह है कि यह भी एक लिक्विड फंड होता है। इस पर सेविंग बैंक अकाउण्ट से अधिक ब्याज मिलता है। इसमें आपको इमरजेंसी की स्थिति में तत्काल जरूरी पैसे मिल जाते हैं।

गणतंत्र दिवस से पहले गाजीपुर मंडी में मिला बम, हल्के विस्फोट के जरिये किया निष्क्रिय
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली की गाजीपुर मंडी में बम मिलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद पूरी मंडी को खाली करवाया गया। उसके बाद एनएसजी और बम स्कवॉड ने एक बड़ा गड्ढा करके कंट्रोल ब्लास्ट के जरिये बम को नाकाम किया।