सवाईमाधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये हैं कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों से जिले के सभी बांधों की सुरक्षा ऑडिट करवा कर 2 दिन में रिपोर्ट दें। बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इस रिपोर्ट में उल्लेख होगा कि अभी बांध किस हालत में है, रिसाव तो नहीं है, मौके पर क्या संसाधन हैं, डूब क्षेत्र में आने वाले ग्रामीणों को अलर्ट करने तथा अफवाहों का मुकाबला कर सही सूचना देने का सिस्टम क्या है।
कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि नियंत्रण कक्ष पर सूचनाओं को अपडेट रखे तथा प्रशासन को भी लगातार सूचित करें। अफवाह आदि फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करवाएं।
जल संसाधन विभाग के अभियन्ता ने बताया कि चालू मानसून में अब तक जिले के 10 बांधों पर चादर चली है, सभी बांध सुरक्षित हैं। मानसरोवर एवं देवपुरा बांध की वेस्टवेयर के क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत का कार्य हो चुका है। जिले के 8 बांध अभी पूरे नहीं भरे है।
कलेक्टर ने जेवीवीएनएल अधीक्षण अभियन्ता से बिजली सप्लाई बहाली के सम्बंध में जानकारी ली। भारी वर्षा के कारण जिले के कुछ स्थानों पर बिजली सप्लाई बाधित हुई थी तथा कुछ अन्य स्थानों पर करंट की सम्भावना दूर करने के लिये अल्पकाल के लिये जेवीवीएनएल ने सप्लाई काट दी थी। एसई ने बताया कि झौंपडा के पेयजल सोर्स को छोडकर पूरे जिले में कहीं भी बिजली सप्लाई बाधित नहीं है तथा झौंपडा में भी रिस्टोरेशन का कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा।
कलेक्टर को सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि जिले में 8 सडकों पर अभी आवागमन बाधित है। ये सडकें गत दिनों हुई भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इनमें इटावदा, दोलोडा, झोपडा गलवा, चितारा, घुडासी मार्गों सहित अन्य बाधित मार्गाे को जल्द से जल्द रिपेयर करने के संबंध में जानकारी दी।
नगरपरिषद के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कागजी, बम्बोरी समेत 6 पुलिया बरसात में क्षतिग्रस्त हुई हैं। कलेक्टर ने पूर्ण गुणवत्ता के साथ इनकी मरम्मत करवाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने गणेश धाम से जोगी महल वाले रास्ते में गत दिनों रास्ता बाधित होने के बाद चल रहे कार्य की जानकारी ली तथा शीघ्र रास्ता खुलवाने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने अमरेश्वर, सीता माता सहित पानी वाले प्रमुख स्थलों पर चेतावनी बोर्ड एवं संकेतक लगवाने के संबंध में दिये निर्देशों की क्रियान्विति समीक्षा की। उन्होंने रपट, सडक, पुलिया के पास फ्लड गेज लगाने के निर्देश दिये ताकि पता चल सके कि पानी का कितना बहाव है।
कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गुरूवार को कोविड-19 टीकाकरण का विशेष अभियान चलाये। बुधवार को जिले को 12 हजार डोज प्राप्त हुये हैं, पहले से आयी हुई 16 हजार डोज को मिला कर अब गुरूवार को 28 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखें।
मलेरिया रोधी गतिविधि पर दें जोर:- कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गत दिनों हुई बरसात के बाद मच्छर पनपने से मलेरिया एवं अन्य मच्छर जनित बीमारियों की आशंका बढ गई है। ऐसे में कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खंडार, चौथ का बरवाडा, सवाई माधोपुर उपखंड के जिन गांवों में जल भराव की स्थिति बनी थी वहॉं मलेरियारोधी गतिविधि पर बल दें। ऐसे क्षेत्रों में मोबिल ऑयल स्प्रे करवायें, बुखार के मरीजों के अधिक से अधिक ब्लड स्लाइड लेकर जांच करवाएं। मलेरिया दवा किट का वितरण करें।
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों की विशेष गिरदावरी, फसल खराबा के संबंध में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित करने, कच्चे-पक्के मकानों के गिरने एवं केजुएल्टी के संबंध में तुरंत रिपोर्ट एवं सूचना भिजवाएं। मकानों का सर्वे कर रिपोर्ट भेजने के पूर्व में दिये निर्देशों की पालना की समीक्षा भी की।
बिजली, पानी, मौसमी बीमारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश:- बैठक में बिजली, पानी, मौसमी बीमारियों सहित आवश्यक सेवाओं की स्थिति की समीक्षा कर कलेक्टर ने आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए।
स्वतंत्रता दिवस आयोजन तैयारी की समीक्षा की:- बैठक में स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरस्त रखने तथा समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद सीईओ रामस्वरूप चौहान सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।