सवाई माधोपुर। सवाईमाधोपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रशासक और जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सोमवार को इस बैंक के चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्य और उपलब्धियों की समीक्षा कर मार्च माह के अन्त तक उपलब्धियों में वृद्धि करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि ऋण की मूल राशि व ब्याज बकाया वसूली में तेजी लाये। इस बैंक पर हजारों किसान, पशुपालक निर्भर हैं। यदि एनपीए बढा तो किसानों को लोन कहॉं से देंगे। वसूली के लिये बैंक अधिकारी डिफाल्टरों से समझाइश करें तथा उन्हें एमनेस्टी योजना की जानकारी दें जो आगामी 31 मार्च तक जारी रहेगी। फिर भी राशि जमा नहीं करवाने पर उपयुक्त कार्रवाई करें। उल्लेखनीय है कि जिले में 726 डिफाल्टरों पर 8 करोड रूपये बकाया हैं।
बैठक में सामने आया कि गत 31 दिसम्बर तक बैंक में सदस्य समितियों और राज्य सरकार की हिस्सेदारी 35.67 करोड रूपये है, बैंक के पास 32.65 करोड रूपये की रिजर्व राशि है, बैंक के पास 343 करोड रूपये के डिपोजिट है। हाल ही में बैंक को एनसीडीसी से 219 करोड रूपये का फाइनेंस मिला है। इस पर राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा क्रमशः 4 और 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जा रहा है।
बैठक में बैंक एमडी डॉ. किशनलाल मीणा, नाबार्ड, अपैक्स बैंक व अन्य बैंकों, विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित
गौशालाओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से संचालित करने पर दिया जोर
सवाई माधोपुर। जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में गौशालाओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ संचालित करने पर जोर दिया गया।
बैठक में वर्ष 2020-21 में श्रेष्ठ गौशालाओं के रूप में राधाकृष्ण गौशाला भैरों दरवाजा सवाई माधोपुर एवं राधाकृष्ण गौशाला कुस्तला को 5-5 हजार रूपए का पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में समिति के सदस्य अजय शंकर ने सुझाव दिया कि झुंड के साथ पशुओं को ले जाने वालों की पूरी जांच की जाए, ताकि गौ तस्करी को रोका जा सके। बैठक में गौ उत्पाद एवं इनके विपणन के संबंध में भी चर्चा की गई। पशु क्रूरता निवारण एक्ट 1960 के तहत की गई कार्रवाई पर चर्चा की गई। बैठक में संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ ओमप्रकाश गुप्ता, डॉ ज्योति गुप्ता ने गौशालाओं को दिए जाने वाले अनुदान के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद के सीईओ आरएस चौहान, पुािद के सीईओ आरएस चौहान, पुलिस उपाधीक्षक नारायण तिवाडी, गौशाला समिति के राजेश गोयल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।