इजरायली दूतावास के बाहर हुए विस्फोट के बाद अमित शाह का बंगाल दौरा रद्द

दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर हुए धमाके से राजधानी में दहशत का माहौल है। शुक्रवार को हुए विस्फोट की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सीसीटीवी से पता चलता है कि एक कैब ने दो लोगों को दूतावास के पास छोड़ा था। अभी ये पता नहीं चला है कि इन व्यक्तियों की विस्फोट में भूमिका है या नहीं। फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल विस्फोट मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। इजरायल दूतावास के पास हुए धमाके के बाद से पुलिस हाई अलर्ट पर है।
बताया जा रहा है कि विस्फोट के लिए अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था। दिल्ली विस्फोट के बाद अमित शाह ने अपना बंगाल दौरा रद्द कर दिया है। बंगाल विधानसभा चुनावों की तैयारी के बीच बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से होने वाले दौरे को टाल दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, अमित शाह शनिवार और रविवार को बंगाल में दो रैलियां कर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोदित करने वाले थे। बंगाल में अप्रैल-मई में होने वाले चुनावों से ठीक पहले अमित शाह शुक्रवार को ही कोलकाता पहुंचने वाले थे। वह शनिवार को अभियान की शुरूआत करनी थी। बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
इसके बाद से बीजेपी बंगाल की सत्ता पाने के लिए ममता सरकार के सामने चुनौती बन गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार को लोकतंत्र तरीके से सत्ता से बेदखल करने के लिए बीजेपी पूरा जोर लगा रही है।

READ MORE: इजरायली दूतावास धमाके में बड़ा खुलासा, चिट्ठी से iran से खुला ये राज