इजरायली दूतावास धमाके में बड़ा खुलासा, चिट्ठी से iran से खुला ये राज

दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित इजरायल दूतावास से कुछ दूरी पर हुए बम ब्लास्ट को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। बम धमाके से जुड़ा एक लिफाफा मिला है। लिफाफे में छिपे राज 2020 में मारे गए कासिम सुलेमानी और ईरान के वरिष्ठ न्यूक्लियर वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह का भी फखरीजादेह का भी जिक्र है।
भारत और इजराइल के डिप्लोमेटिक रिलेशनशिप की 29वीं सालगिरह पर हुई है। हालांकि, ये धमाका छोटा जरूर था लेकिन इसके बाद मची हलचल इजरायल तक जा पहुंची है। इस लिफाफे के सामने आए राज के बाद इस ब्लास्ट के पीछे ईरान का कनेक्शन बताया जा रहा है। इस धमाके की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार, बम में अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल की खबर आई है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फोरेंसिक टीम को विस्फोट के लिए अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल के सबूत मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विस्फोट स्थल से इजरायल के राजदूत को संबोधित एक लिफाफा बरामद किया है। घटनास्थल से करीब 12 गज की दूरी पर ये लिफाफा मिला है।

READ MORE: Mahatma Gandhi Death Anniversary: महात्मा गांधी की हत्या वाले दिन जानिए क्या-क्या हुआ