अमेरिका में आज जो बाइडेन 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इसके चलते अमेरिका के लिए ये खास मौका है। इस समारोह पर भारतीयों की भी नजरें टिकी हुई हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन सत्ता संभालते ही भारतीयों को पहले दिन एक बड़ी खुशखबरी दे सकते हैं। बाइडेन पहले दिन एक विधेयक पारित कर कानूनी दर्जे के बिना रह रहे करीब 1 करोड़ 10 लाख लोगों को 8 साल के लिए नागरिकता देने का प्रावधान करने वाले हैं। इस फैसले से करीब 5 लाख लोग भारतीय मूल के लोगों को फायदा हो सकता है।
READ MORE: पेट्रोल का प्रकोप: 18 दिनों में 5 बढ़ोतरी; नवीनतम दरें क्या हैं जानें
इस बार का समारोह हमेशा की तरह भव्य नहीं हो पाएगा। कोरोना महामारी के चलते बड़ी संख्या में भीड़ नहीं जुट पाएगी। इस बार एक हजार से 1200 लोग ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकेंगे। कोरोना वायरस के चलते सभी आगतुंकों के लिए हेल्थ प्रोटोकॉल रहेगा। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि अमेरिका में राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अमेरिकी नागरिकों से ही खतरा महसूस हो रहा है। 7 जनवरी को इलेक्टोरल वोट की काउंटिंग के दौरान कैपिटल हिल्स में हिंसा होने से चार लोगों की जान चली गई थी। उस वक्त डोनाल्ड ट्रम्प समर्थकों ने अमेरिकी संसद के भीतर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की थी।
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां ज्यादा ऐहतियात बरत रही है। पहले अमेरिकी संसद के दोनों सदनों के सांसदों को कुल मिलाकर 2 लाख टिकट दिए जाते थे। ये इन्हें संसदीय क्षेत्रों के लोगों में बांट देते थे। इस बार हर सांसद को सिर्फ 2 टिकट ही मिलेंगे। हर सांसद के साथ सिर्फ एक मेहमान आ सकता है।