कैटरीना कैफ -विक्की कौशल विवाह समारोह जिले के लिए बडा इवेंट

जिले के पर्यटन को इससे मिलेगा फायदा
कलेक्टर ने कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की ली बैठक
सवाई माधोपुर।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का शादी समारोह चौथ का बरवाडा एवं जिले के लिए बडा इवेंट साबित होगा। इससे जिले के पर्यटन को काफी फायदा मिलेगा। इस इवेंट के दौरान कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने एवं अधिकारियों तथा विभिन्न एजेसिंयों, होटल प्रबंधन, ग्राम पंचायत एवं अन्य में आपसी समन्वय बनाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की उपस्थिति में अधिकारियों एवं होटल प्रबंधन, इवेंट कार्यक्रम से जुडे अधिकारियों की बैठक हुई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने कहा कि इस निजी आयोजन में आने वाले सेलेब्रेटी एवं अन्य मेहमान जिले की बेस्ट छवि मन में संजो के यहॉं से जाये।
कलेक्टर ने इस सेलेब्रेटी इवेंट को देखते हुए चौथ का बरवाडा कस्बे में विशेषकर विवाह स्थल वाले होटल के आसपास सुरक्षा, पार्किंग, यातायात की प्लानिंग के 1-1 बिन्दु की जानकारी लेकर समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के मार्ग, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों से की गई तैयारियों के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश देकर सभी व्यवस्थाएं चॉक चोबंद करने के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने इवेंट कंपनी द्वारा की गई व्यवस्थाओं एवं प्रशासन के सहयोग के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि होटल के अंदर संचालक, इवेंट मेनेजमेंट तथा निजी सुरक्षा ऐजेन्सी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगी।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि इवेंट के दौरान राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाए। क्राउड मेनेजमेंट तथा ट्रेफिक को प्रभावी रूप से मैनेज करें। उन्होंने निजी सुरक्षा ऐजेन्सी के अधिकारी से सुरक्षा प्रबंधन के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हें पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। चौथ का बरवाडा के मेला ग्राउंड में अतिथियों के वाहन पार्किंग सहित अन्य वाहनों की पार्किंग के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। इवेंट से जुडे अधिकारी ने बताया कि अतिथियों के वाहनों व उनके नम्बर की सुस्पष्ट व त्वरित पहचान के लिये प्रत्येक वाहन पर इवेंट से जुडा स्टीकर लगा होगा।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि रणथम्भौर पार्क में भ्रमण के दौरान संबंधित जोन में निर्धारित संख्या से अधिक वाहनों को अनुमति न दी जाये। गणेश धाम से रणथम्भौर किले तक सुचारू यातायात व भीड नियंत्रण की विशेष व्यवस्था करें।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि विवाह आयोजन में शामिल मेहमान व विभिन्न इवेंट कम्पनियों के कार्मिक के या तो कोविड-19 वैक्सीन की दोनो डोज लगी हो या उनका आरटीपीसीआर टेस्ट निर्धारित समय अवधि में होना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने होटल प्रबंधन, चौथ माता ट्रस्ट, इवेंट प्रबंधन, ग्राम पंचायत चौथ का बरवाडा, विकास अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी के साथ ही पुलिस अधिकारियों से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश देते हुए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने भी सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सुझाव दिए। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

केट-विक्की के शादी समारोह को लेकर कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक लेकर निर्देश देते कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारी।

शिविरों में पट्टे एवं प्रमाणपत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर आई मुस्कान
प्रशासन गांव के संग अभियान शिविरों में ग्रामीणों रहा उत्साह
शुक्रवार को 3 पंचायतों में शिविर हुए आयोजित
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शुक्रवार को सवाई माधोपुर की भदलाव, बौंली की कोडयाई एवं बामनवास की जीवद ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन हुआ।
जिले में आयोजित इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त परिवादों का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया।
शिविरांे में पंचायत द्वारा जारी किए गए पट्टों का वितरण किया। यहां सहमति से खाते के विभाजन का कार्य करने के बाद दस्तावेज भी सौंपा गया। शिविर में पट्टा वितरण, रेकार्ड में नाम शुद्धि, मृदा कार्ड, जॉब कार्ड जारी करने के साथ ही रोडवेज के स्मार्ट कार्ड बनाए गए। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा पैंशन के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया। इसी प्रकार पालनहार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति आदेश जारी किए गए। शिविरों में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लोगों की बीपी एवं शुगर की जांच की गई। अन्य बीमारियों के लिए मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में बिजली के बिल में संशोधन, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविरों में महिलाओं की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, सीएम एकल नारी सम्मान पेंशन की स्वीकृति जारी की गई। बैंक खाते में मिस मैच होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित रह रहे लाभार्थियों के खाते का संशोधन किया गया। फव्वारा सिंचाई संयत्र और ड्रिप सिंचाई संयत्र के लिए प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन किया गया। खराब पडे हैंडपम्पों की मरम्मत की गई। चिकित्सा विभाग की स्टॉल पर बीपी एवं शूगर जांच की सुविधा का लोगों द्वारा भरपूर लाभ उठाया। शिविर में शिविर प्रभारियों द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में लोगांे को जागरूक किया तथा अधिक से अधिक पंजीयन करवाने की बात कही। अन्य योजनाआंे के बारे में भी लोगों को जानकारी देकर लाभांवित किया।
शिविरों में सेल्फी पॉइंट का रहा क्रेज:- प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत  आयोजित सभी शिविरों में ग्रामीणों में सेल्फी के लिये बडा उत्साह रहा। बडी संख्या में ग्रामीणों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुजस, जन घोषणा पत्र और फ्लैगशिप योजनाओं का फोल्डर प्राप्त किया। जिन लोगों के शिविर में मौके पर काम हो गये, लगभग सभी ने सीएम सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। इस प्वांइट पर क्यू आर कोड भी दर्शित है। स्कैनर एप पर इस कोड को स्कैन करने पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को टैग कर अपलोड कर सकते हैं।

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पट्टा एवं अन्य का वितरण करते अधिकारी।

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को
4 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर
सवाई माधोपुर, 3 दिसंबर।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार, 6 दिसंबर को जिले की 4 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। एडीएम सवाई माधोपुर ने बताया कि सोमवार को सवाई माधोपुर की शेरपुर, बौंली की लाखनपुर, वजीरपुर की श्यारोली एवं बामनवास की भिनौरा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन होगा।
इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 29 से वार्ड नम्बर 34 के लिए पुरानी निजामत शहर में तथा नगर परिषद गंगापुर सिटी के वार्ड संख्या 39 से 44 के लिए थोक फल सब्जी मण्डी परिसर, गंगापुर सिटी में आयोजित होगा।

सतर्कता समिति की बैठक में 35 प्रकरणों का चर्चा
अधिकारी संवेदनशील होकर प्रकरण निस्तारण करें
संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय पर जांच एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में समिति के समक्ष दर्ज 35 प्रकरणों में सुनवाई कर कई प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों में आवश्यक जांच की कार्रवाई पूरी करने तथा समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।  
कलेक्टर ने इस मौके पर संबंधित अधिकारियों से कहा कि सतर्कता समिति के समक्ष प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए परिवादी की त्वरित सुनवाई करने तथा संबंधित रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील होकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। समिति के समक्ष दर्ज पाना देवी पत्नी प्रहलाद के प्रंकरण में आठ माह सीमा ज्ञान नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की तथा सीमाज्ञान करवाने के निर्देश दिए। वहीं प्रेमचंद जैन के परिवाद में नगर परिषद आयुक्त को तत्थ्यात्मक रिपोर्ट व वस्तुस्थिति के संबंध में निर्देश दिए, उन्होंने इस प्रकरण में सात दिवस में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार केन्द्रीय बैंक के सेवा निवृत्त कार्मिक के प्रकरण में समुचित जांच करवाने के निर्देश की पालना रिपोर्ट नहीं आने पर नाराजगी जताते हुए दो दिवस में रिपोर्ट भिजवाने की बात कही। इसी प्रकार सुरेश चंद जैन के प्रकरण में जीपीएफ से अधिकारी नहीं आने तथा निर्देश के बाद भी प्रकरण निस्तारण नही किए जाने पर जीपीएफ के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए साथ ही प्रकरण में ऑनलाइन/ऑफलाइन स्वीकृति लेकर संबंधित का बकाया भुगतान करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कैलाश चंद के प्रकरण में जिन लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है, सीमाज्ञान कर कार्रवाई के निर्देश दिए। कांतादेवी पत्नी नरेन्द्र कुमार के प्रकरण में सीडीईओ को आवश्यक कार्रवाई करने तथा जिला कोषाधिकारी को संबंधित पक्ष एवं जिला शिक्षा अधिकारी को बुलाकर प्रकरण निस्तारण के संबंध में निर्देश दिए। जनता जल योजना भांवरा के संबंधित प्रकरण में विकास अधिकारी को जांच करवाने के निर्देश दिए। केदारमल गुर्जर हींगोटियां के प्रकरण को दुग्ध संकलन केन्द्र शुरूश्होने पर निस्तारित किया गया। विमला पत्नी भगवान सहाय के प्रकरण में प्रधानमंत्री आवास की द्वितीय किस्त नहीं मिलने को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने सीईओ जिला परिषद को निस्तारण के संबंध में निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्य प्रकरणों में परिवादी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी की सुनवाई कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी, सचिव यूआईटी महेन्द्र मीना सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में सुने अभाव अभियोग:- जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सतर्कता समिति की बैठक के बाद जनसुनवाई की जिसमें लोगों के अभाव अभियोग सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने विस्तार से लोगों के अभाव अभियोग सुने तथा संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आर्थिक सहायता का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इसी प्रकार आवास के लिए भूमि का पट्टा दिलवाकर प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृति के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला परिषद के अधिकारी को निर्देश दिए। इसी प्रकार बिजली के बिल अधिक आने, ट्रांसफार्मर की लाइन गलत डालने, पुलिस  ंसबंधित प्रकरणों सहित अन्य समस्याओं को सुनकर तत्काल कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। अतिक्रमण हटवाने, सीमाज्ञान करवाने के परिवादों पर संबंधित तहसीलदार को निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, सहित अन्य विभागों के अधिकारी  उपस्थित थे।

सतर्कता समिति की बैठक में परिवादी को सुनते कलेक्टर।

छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढी
सवाई माधोपुर।
अल्पसंख्यक समुदाय के छा़त्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर इनके शैक्षिक उन्नयन हेतु संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति योजना वर्ष 2021-22 वर्तमान में संचालित है। इसके अन्तर्गत शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ऑन लाईन एन.एस.पी. पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2021 हो गयी हैं ।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खॉन ने बताया कि समय सीमा में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को ऑन लाईन [www.nsp.gov.in] पोर्टल पर आवेदन कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन पत्र मय आवश्यक दस्तावेजो की छाया प्रति अध्ययनरत शिक्षण संस्था में जमा कराना होगा, साथ ही शिक्षण संस्थाओं को ऑन लाईन प्राप्त आवेदन पत्रों को नियमानुसार जॉच कर दिनांक 31 दिसम्बर 2021 तक ऑन लाईन अग्रेषित करना होगा।