हमारी बेटियां नही है किसी से कम, हौंसला एवं उचित मार्गदर्शन मिले तो हर लक्ष्य आसान

‘‘हमारी लाडो’’नवाचार के तहत स्कूलों में पहुंच इंजिनियर्स एवं अधिकारियो ने बेटियों को दिया संम्बल,
सूरवाल की बेटियों ने किया रणथंभौर टाइगर सेंचुरी का भ्रमण,
निहारी वन्य जीवों की अटखेलियां
सवाईमाधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के तहत जिले की बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढाने, बेटियों की झिझक दूर करने तथा बेटियो को सफलता के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारी देने व हौंसला बढाने के लिए शुरू किया गया नवाचार‘‘हमारी लाडो’’ जिले में एक बडा अभियान बनता जा रहा है। इस अभियान ने बेटियों की झिझक दूर हो रही है, वहीं बेटियों को विभिन्न क्षेत्रों में कॅरियर निर्माण के लिए जानकारी मिलने से उनका आगे बढने का मार्ग भी प्रशस्त हो रहा है।
नवाचार के तहत शनिवार को सूरवाल स्कूल की बेटियों ने रणथंभौर टाइगर सेंचुरी का भ्रमण कर वन्य जीवों की स्वच्छंद अठखेलियों को निहारा वहीं, प्रकृति के सौंदर्य को देखकर बेटियां अभिभूत हुई। बेटियों को वन कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने जैव विविधता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बेटियों ने सवाल जवाब कर वन एवं वन्य जीवों से जुडी जिज्ञासाओं को शांत किया।
नवाचार के तहत इस बार के शनिवार को जिला कलेक्टर ने पीएचईडी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, एनएचएम, जेवीवीएनएल सहित अन्य विभागों में कार्यरत अभियंताओं/इंजिनियार्स को विशेष निर्देश देकर बेटियों को तकनीकि जानकारियां देने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में इंजिनियर्स एवं अधिकारियों ने पहुंचकर बेटियों से संवाद किया तथा सफलता के टिप्स दिए। बेटियों से संवाद कर उनके साथ जानकारियां साझा की व बेटियों में स्वालंबन के गुण पैदा करने का प्रयास किये।
शनिवार को‘‘हमारी लाडो’’ कार्यक्रम के तहत  विद्यालयों में अधिकारियों ने  बेटियों के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। वक्ताओं ने कहा हमारी बेटियां नही है किसी से कम, हौंसला एवं उचित मार्गदर्शन मिले तो हर लक्ष्य आसान है।  
सवाई माधोपुर ब्लॉक के राउमावि खटुपुरा एवं डूंगरी में हमारी लाडो के तहत बेटियों से संवाद कार्यक्रम हुआ। खटुपुरा में पीडब्लूडी के अधीक्षण अभियंता आरके मीना,बिजली निगम के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार, जलदाय एक्सईएन हरज्ञान मीना, सहायक अभियंता सरजन सिंह सहित अन्य अभियंताओं एवं शिक्षा अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने तकनीकि क्षेत्र की जानकारियां देने के साथ ही इसमें कॅरियर निर्माण के संबंध में बेटियों के सवालों के जवाब दिए। ब्लॉक खंडार के राउमावि कोसरा छारेटा में उपखंड अधिकारी खंडार बंशीधर योगी सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लेकर बेटियों को जीवन मे आगे बढ़ने तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत का पाठ पढ़ाया।
इसी प्रकार खंडार के चितोला क्यारदा स्कूल में भी हमारी लाडो कार्यक्रम में बेटियों से संवाद किया गया। ब्लॉक बौंली के राउमावि भूखा एवं बहतेड में आयोजित कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सक कृष्णावतार शर्मा ने बालिकाओं को स्वास्थ्य, स्वावलंबन एवं रोजगार के संबंध में जागरूक किया। वहीं सीबीईओ गोविंद बंसल ने विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार, बालिका सुरक्षा कानून, पॉक्सो एक्ट, आत्म रक्षा के बारे में जानकारी दी। गंगापुर ब्लॉक के पावटा गद्दी एवं खानपुर बडौदा स्कूल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर नवरतन कोली सहित वक्ताओं ने सृजनशीलता को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए बेटियों को प्रेरित किया तथा पहला सुख निरोगी काया का संदेश देते हुए दिनचर्या के बारे में जानकारी दी।यहां बेटियों को डिक्शनरी भेंट की गई। इसी प्रकार ब्लॉक बामनवास के सुमेल स्कूल में अतिथियों नने बेटिया को जीवन के अनुभव सुनाये व अनुभवों का लाभ लेने की बात कही। ब्लॉक चौथ का बरवाडा के बलरिया एवं राउमावि चौथ का बरवाडा में भी अधिकारियों ने  ‘‘हमारी लाडो’’ के तहत बालिकाओं से संवाद किया। उन्होंने बालिकाओं को उनके अधिकारों की एवं बालिकाओं को सत्मार्ग पर चलने को प्रेरित किया।  संवाद के दौरान अधिकारियों ने बालिकाओं से कहा कि खुली आंखो से सपना देखने एवं उसे पूरा करने के लिए भरपूर मेहनत ही एकमात्र रास्ता है। शिक्षा अधिकारियों ने बेटियों को प्रशासनिक सेवाओं एवं अन्य सेवाओं में जाने के लिए की जाने वाली तैयारी एवं कोर्स के बारे में जानकारी दी। इसी तरह अन्य विद्यालयो में आयोजित हमारी लाडो कार्यक्रम में भी बेटियों को अधिकारियों ने टिप्स देकर सफलता के लिए सतत प्रयास करने के लिए प्रेरित किया व बेटियों को कैरियर निर्माण के संबंध में अवसरों की जानकारी दी। अन्य विद्यालयों में हमारी लाडो के तहत विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियो का आयोजन हुआ। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने अधिकारियों को हमारी लाडो नवाचार के तहत बेटियों को सतत आगे बढने के लिए प्रेरित करने तथा उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए भी प्रेरित किया हुआ है। कार्यक्रम की नोडल अधिकारिता महिला अधिकारिता सहायक निदेशक रिचा चतुर्वेदी एवं सहायक नोडल अधिकारी एवं एडीईओ मंजू जैन के संयोजकत्व में विद्यालयों में हमारी लाडो अभियान के तहत अन्य कई गतिविधियो का आयोजन भी हुआ।

हमारी लाडो नवाचार के तहत विद्यालयों में बालिकाओं से संवाद कर उनका हौंसला बढाते अधिकारी। सवाल जवाब करती बेटियां।
हमारी लाडो अभियान के तहत एक्सपोजर विजिट के रूप में रणथंभौर सेंचुरी का भ्रमण करने जारी सूरवाल स्कूल की बेटियां।


जिला प्रभारी मंत्री 5 एवं 6 दिसंबर को रहेंगे जिले के दौरे पर
सवाई माधोपुर।
सार्वजनिक निर्माण एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री भजनलाल जाटव  5 एवं 6 दिसंबर को जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री 5 दिसंबर को सवाई माधोपुर पहुंचंेगे। प्रभारी मंत्री इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 6 दिसंबर को जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह साढे 9 बजे राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की क्रियांविति को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद बामनवास एवं गंगापुर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।