100 बदमाशाें ने 10 महिलाओं, 20 किशोरियों और 8 बच्चों का किया Kidnapped

Kidnapped
Kidnapped
  • बामनदेवरिया व हाजड़िया का मामला, चाेरी की वारदातों के संदेह में किया अपहरण
  • उन्हैल थाने की पुलिस फरार 94 आराेपियाें की तलाश कर रही है

मध्यप्रदेश के कलसिया गांव से आए करीब 100 लाेगाें ने चाेरी के संदेह में हथियाराें के बल पर थाना क्षेत्र के बामनदेवरियां व हाजड़िया में डेरों में रह रहे परिवाराें की महिलाओं व बच्चाें सहित 38 लोगों का अपहरण कर लिया। कलसिया गांव के ये लाेग चोरी की वारदातों के संदेह में इन परिवाराें के पुरुषाें काे उठाने आए थे, लेकिन जब वे डेराें पर नहीं मिले ताे ये लाेग 10 महिलाओं व 20 किशाेरियाें सहित 8 बच्चाें काे उठाकर ले गए। सूचना मिलने पर उन्हैंल पुलिस मौके पर पहुंची और भाग रहे Kidnapper का पीछा किया।

इधर, पुलिस को पीछा करते देख आरोपी महिलाओं व बच्चों सहित सभी 38 जनाें को आलोट थाना में छोड़कर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए छह लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शेष 94 आराेपियाें की तलाश की जा रही है। बाद में उन्हैंल पुलिस एमपी के आलोट थाने पहुंची और सभी अपह्रत की गई महिला और किशाेरियाें सहित बच्चों को सकुशल लेकर उन्हैंल लौट गई।

बस, कार और बाइक लेकर आए थे आराेपी

Read Also: Corona New Strain 40 देशों में पहुंचा

एसपी डॉ. किरण कंग सिद्दू ने बताया कि बामन देवरिया व हाजडिया गांव के डेराें में रहने वाले लाेगाें पर चोरी की वारदाताें के संदेह में आराेपियाें ने यह कार्रवाई की। उन्हाेंने बताया कि चाेरी की वारदाताें से परेशान हाेकर मध्यप्रदेश कलसिया गांव के करीब 100 लोग बस, कार व बाइकों से बुधवार को इन लाेगाें के डेरों में पहुंचे। यहां जब उन्हें पुरुष नहीं मिले ताे वे उनकी महिलाओं व बच्चों को उठाकर कर ले जाने लगे। महिला व बच्चों के अपहरण की सूचना मिलने पर तुरंत उन्हैंल थानाधिकारी भंवरसिंह माैके पर पहुंचे।

पुलिस को देखकर आराेपी बाइक, कार व बस में बैठकर भागने लगे, लेकिन तब तक इन लोगों ने महिलाओं व बच्चों को बस में बिठा लिया था। इनका पीछा करते हुए पुलिस मध्यप्रदेश के आलोट तक पहुंची। इधर, पुलिस को पीछा करते देख आराेपी 10 महिलाओं, 20 किशाेरियाें व 8 बच्चाें काे आलोट थाना में उतार कर भागने में सफल हो गए। बाद में स्थानीय पुलिस आलोट थाने पहुंची और वहां से सभी को लेकर उन्हैंल लाैट आई। बाद में पुलिस ने इस मामले में छह आराेपियाें को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया, जबकि 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Read Also: GOOD NEWS: LPG ग्राहकों को इन नई सुविधाओं ने दी बड़ी सौगात, जल्‍द उठाइये लाभ

यह छह आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद

पुलिस ने अपहरण के मामले में 100 में से 6 आराेपियाें को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मध्यप्रदेश आलोट थाना क्षेत्र के कलसिया निवासी सुरेश सिंह उर्फ सूरजसिंह पुत्र तूफानसिंह सौंधिया, बहादुरसिंह पुत्र चतरसिंह सौंधिया, सुरेन्द्रसिंह पुत्र संग्रामसिंह सौंधिया, महेन्द्रसिंह पुत्र मानसिंह सौंधिया, नारायणसिंह पुत्र चतरसिंह सौंधिया, गुमानसिंह पुत्र जवानसिंह सौंधिया को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक देशी कट्टा, 12 बोर दो जिंदा कारतूस, एक धारदार तलवार, एक बाइक, चेन, दो लोहे की प्लेटें और कार बरामद की है।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel