badhtikalam.com गंगापुर सिटी। कुहू इंटरनेशनल स्कूल में उत्सव सा माहौल रहा। बुधवार को घोषित हुए सीनियर सेकेंडरी विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का उनके अभिभावकों के साथ विद्यालय परिसर में सम्मान किया गया। स्थानीय विद्यालय के छात्र रेख राम मीना ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संपूर्ण जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया है। अन्य विद्यार्थियों में क्रमश: हर्ष शर्मा ने 93.6 प्रतिशत, लोकेश कुमार मीणा ने 93.4 प्रतिशत, रोहित मीणा ने 92.8 प्रतिशत, दीपक भोजपुरी ने 92 प्रतिशत, शाहरुख तेली ने 91.8 प्रतिशत, निशा सैनी ने 91 प्रतिशत, जितेंद्र कुमार सैनी ने 90.6 प्रतिशत, देवाशीष मीणा ने 90.2 प्रतिशत, शीतल शर्मा ने 90.2 प्रतिशत, नेहा गुप्ता ने 90.2 प्रतिशत तथा रवि कुमार गुर्जर ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
कुहू इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक हेमंत शर्मा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने की परंपरा रही है और उसी को जारी रखते हुए इस बार भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा है। श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम का श्रेय उन्होंने विद्यालय के अनुभवी और योग्य फैकल्टीज के साथ-साथ विद्यालय के शैक्षिक वातावरण, अनुशासन और यहां की प्रधानाचार्य मिथिलेश शर्मा के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित अभिभावकों से विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर चर्चा की, अभिभावकों से जानकारी लेकर कि वे अपने बच्चों को किस क्षेत्र में आगे भेजना चाहते हैं और उसके बारे में उन्हें कितनी जानकारी है, 12 वीं के बाद कौन-कौनसे कोर्सेज हैं तथा उनमें प्रवेश प्रक्रिया क्या है, इसके बारे में उन्हें विस्तार से बताया। इसी प्रकार उन्होंने सभी विद्यार्थियों से उनके भविष्य की योजनाओं को लेकर चर्चा की तथा समय की मांग को देखते हुए तथा बच्चों की व्यक्तिगत रुचि को ध्यान में रखते हुए उन्हें भविष्य में किन-किन कोर्सेज में जाना चाहिए इस बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा कि यहां से 12वीं पास करने के बाद आपका इस विद्यालय से संपर्क टूटा नहीं है। आप विद्यालय के संपर्क में हमेशा बने रहें और अपने गुरुजनों के अनुभव का लाभ लेते रहें। आपको जीवन में जब कभी हमारी आवश्यकता महसूस हो हम आपके मार्गदर्शन के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
अंत में सभी अभिभावक और विद्यार्थी को मिठाई खिलाकर तथा विद्यार्थियों को माल्यार्पण कर आतिशबाजी की गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया।