प्रतिभा सम्मान समारोह: गुलकन्दी स्कूल की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

गंगापुर सिटी। गुलकन्दी देवी उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के प्रतिभाशाली विद्यार्थी, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा 2023 में अपना कीर्तिमान स्थापित कर अपने माता-पिता, विद्यालय एवं अपने शहर का नाम रोशन किया है ऐसे सभी विद्यार्थियों को विद्या मंदिर के वन्दना सभागार में सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में विद्यार्थियों सहित अभिभावकों तथा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले आचार्य, आचार्याओं को स्मृति चिह्न, साफा, माला व प्रमाण-पत्र देकर विद्या मंदिर की ओर से सम्मानित किया गया।
मंच पर कार्यक्रम अध्यक्ष मोती लाल रावत, अध्यक्ष भारतीय शिक्षा समिति गंगापुर सिटी नरेन्द्र कुमार आर्य, व्यवस्थापक कानसिंह सोलंकी, स्थानीय विद्या मंदिर प्रबंध समिति के संरक्षक डॉ. हरिचरण गुप्ता, अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा एडवोकेट, व्यवस्थापक गोविन्द लाल गुप्ता सेवानिवृत्त प्रिसिंपल व स्थानीय विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य जयसिंह लोधा उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य जयसिंह लोधा ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी कक्षाओं के परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। विज्ञान वर्ग में छात्र योगेश कुमार गुप्ता ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी प्रकर चंचल गोयल, श्रुति गुप्ता, यशराज बंसल, अंजली रक्षवाल, प्राची गुर्जर, हिमांशु शर्मा, प्रेरणा अग्रवाल, प्रिया जाँगिड, खुशबू मीना, शकुन्तला योगी ने भी अपना स्थान बनाकर सम्मान प्राप्त किया।
इसी प्रकार कला वर्ग में नन्दनी अग्रवाल ने 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। पायल मीना, पलक गुप्ता, अंजली गुप्ता, काजल शर्मा, आकांक्षा राजपूत, अनुश्री शर्मा, भारती शर्मा, रिद्धिकांक्षा कंवर, राशी सोनी, प्रिया शर्मा ने स्थान बना कर सम्मान प्राप्त किया।
10वीं बोर्ड परीक्षा में छात्रा मुस्कान गुप्ता ने 95.33 प्रतिशत अंक, ज्योति सैनी ने 94.00 प्रतिशत, शगुन मित्तल ने 93.33 प्रतिशत, विशाखा मीना ने 93.00 प्रतिशत, दीपक सैन ने 92.67 प्रतिशत, अनुभव सिंह ने 92.00 प्रतिशत , मोनिका सैन ने 92.00 प्रतिशत व जूली सिंहल, पुष्पेन्द्र सिंह बैरवा, पंकज कुमार बैरवा, अन्नू सैन ने 87.00 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर तथा बलराम प्रजापत, भूमि जैन, छाया बैरवा, नेहा चौधरी ने आठवीं बोर्ड परीक्षा में सभी विषयों में ए ग्रेड प्राप्त कर सम्मानित हुए।

भारतीय शिक्षा समिति गंगापुर सिटी के द्वारा जिन विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए उन्हें 3100 रुपए, 90 प्रतिशत से 94.99 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को 2100 रुपए का चैक देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विद्यायक मानसिंह गुर्जर, नगर परिषद् सभापति शिवरतन अग्रवाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष हरिप्रसाद बोहरा, श्रीमती संगीता बोहरा, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र, पूर्व उपाध्यक्ष दीपक नरूका व स्थानीय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पीतलिया, नवल किशोर वर्रिया वाले, विशम्भर दयाल पाण्डेय, कविता राजौरिया व गंगापुर नगर के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, अपना घर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, बार ऐसोसिएशन, भारतीय जनता पार्टी, श्याम परिवार, गौ सेवा समिति, साहित्य परिषद्, भारत विकास परिषद् आदि के पदाधिकारीगण व नगर के समस्त पत्रकार बंधु व स्थानीय नगर के विद्या मंदिर के आचार्य, आचार्या व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंच संचालन स्थानीय विद्या मंदिर प्रधानाचार्य (उ. प्रा. विभाग) सीताराम पूर्विया ने किया।