गंगापुर सिटी। आज घोषित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम में सैकण्डरी स्कूल परीक्षा में कुहू इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा चेतना मीणा ने 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। धु्रव वर्मा ने 94 प्रतिशत, रिया त्यागी ने 93.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
ज्ञात हो कि अभी हाल ही में सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग में स्थानीय विद्यालय के छात्र के रेखराम मीना ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त गंगापुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके अतिरिक्त सीनियर सैकण्डरी वाणिज्य और कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में भी स्थानीय विद्यालय ने जिले में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देकर अपनी परंपरा को कायम रखा है। बोर्ड परीक्षा परिणाम के श्रेष्ठ होने पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मिथलेश शर्मा व स्कूल के डायरेक्टर हेमंत शर्मा ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शुभकामनाएं अर्पित की। श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम की खुशी में विद्यालय में आतिशबाजी की गई तथा मिठाई बांटी गई।