LATEST NEWS: बढ़ती कलम की ओर से आज की कुछ खास खबरें…

LATEST NEWS: पहली खबर

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में विराजित होंगी सोने की पादुकाएं, इन्हें बनाने में 1 किलो सोना और 7 किलो चांदी लगी, 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगी…

LATEST NEWS

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी चरण पादुकाएं भी रखी जाएंगी। ये चरण पादुकाएं एक किलो सोने और सात किलो चांदी से बनाई गई हैं। इन्हें हैदराबाद के श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने बनाया है। फिलहाल ये पादुकाएं देशाटन पर हैं। इसी सिलसिले में रविवार को इन्हें रामेश्वरधाम से अहमदाबाद लाया गया। यहां से सोमनाथ ज्योतिर्लिंग धाम द्वारकाधीश नगरी और इसके बाद बद्रीनाथ धाम ले जाई जाएंगी। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगी। श्रीचल्ला श्रीनिवास इन पादुकाओं को हाथ में लेकर अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर की 41 दिन की परिक्रमा भी कर चुके हैं।

LATEST NEWS: दूसरी खबर

15 साल उम्र वालों के लिए रेलवे में बंपर नौकरियां, 3000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती…

LATEST NEWS

10वीं के आईटीआई करके किसी जॉब की तलाश है, तो आपके लिए रेलवे में मौका है भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य रेलवे जोन के रिक्रूटमेंट सेल ने 3000 से अधिक खाली पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। पश्चिम मध्य रेलवे ने अपनी अधिसूचना में बताया है कि अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए 3015 वैकेंसी है। रेलवे में अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए भर्ती विभिन्न ट्रेड्स में होगी। अधिकांश कंपनियों में सिर्फ आईटीआई पास होने पर जॉब नहीं मिलती। इसके बाद अपरेंटिसशिप भी किया होना जरूरी होता है। ऐसे में भारतीय रेलवे में अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग का शानदार मौका है। इस एक साल की अपरेंटिसशिप के दौरान हर महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2023 से शुरू हुई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जनवरी 2024 है।

LATEST NEWS: तीसरी खबर

चिदंबरम ने कहा कि भाजपा चुनाव ऐसे लड़ती है, जैसे आखिरी हो, 2024 की हवा भाजपा की तरफ…

कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि भाजपा चुनाव ऐसे लड़ती है, जैसे कि वह आखिरी हो। वह कभी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती। चिदंबरम ने ये भी कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में हवा का रुख भाजपा की तरफ है। हालांकि हवाएं दिशा बदल सकती हैं, लेकिन विपक्षी दलों को भाजपा की काबिलियत का एहसास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की हार की उम्मीद नहीं थी।

LATEST NEWS: चौथी खबर

भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया…

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच में दक्षिण अफ्रीका को भारत ने हरा दिया है. पहले वनडे में भारत की बड़ी जीत हुई है. बता दें द.अफ्रीका ने 117 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके बाद भारत ने द. अफ्रीका को 8 विकेट से हराया है. 3 मैचों की सीरीज में भारत ने बढ़त बनाई है.117 रन का टारगेट भारत ने 16.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर ने 52 रन बनाए। इस मैच से डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए।

READ MORE: Viksit Bharat Sankalp Yatra मोदी की गारंटी आईसी वैनों का ग्राम पंचायतों में हो रहा है भव्य स्वागत

LATEST NEWS: पांचवी खबर

संसद घुसपैठ केस के आरोपियों के फोन बरामद, दिल्ली पुलिस को राजस्थान से जले हुए टुकड़े मिले…

संसद घुसपैठ केस की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने घटना के 4 दिन बाद सभी आरोपियों के फोन बरामद कर लिए। हालांकि ये फोन पूरी तरह से जले हुए हैं। दिल्ली पुलिस की इन्वेस्टिगेशन टीम ने फोन के टुकड़ों को राजस्थान के नागौर से बरामद किया। छठी खबर महाराष्ट्र में एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका, 9 की मौत, गोला-बारूद होने से बिल्डिंग भी ध्वस्त…

महाराष्ट्र के नागपुर में एक्सप्लोसिव कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड में धमाका हो गया। इससे इमारत में आग लग गई। 12 लोग इसकी चपेट में आ गए। 9 की मौत हो गई और तीन घायल हैं। धमाका इतना तेज था कि प्लांट की इमारत भी ध्वस्त हो गई। आपको बता दें कि इस फैक्ट्री में सेना के लिए हथियार बनाए जाते हैं। जिसके चलते यहां भारी मात्रा में गोला-बारूद मौजूद था। वहीं ब्लास्ट के बाद जहरीला केमिकल पूरे प्लांट में फैल गया।

सातवीं खबर

मोदी ने ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का उद्घाटन किया, ये दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स…

सूरत में बने इस मेगास्ट्रक्चर में 15 मंजिल के 9 ग्राउंड टावर हैं। ये टावर इंटरकनेक्टेड हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स बिल्डिंग का उद्घाटन किया। ये दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स है। 3,500 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन फरवरी 2015 में शुरू हुआ था। अप्रैल 2022 में इसका काम पूरा हुआ। इस साल अगस्त में गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में बिल्डिंग का नाम दर्ज हुआ था। यह इमारत साढ़े 35.54 एकड़ में फैली है।

आठवीं खबर

एनिमल ने वल्र्डवाइड 800 करोड़ रुपए कमाए, भारत में 498 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया…

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने वल्र्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। वहीं भारत में फिल्म ने 498 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में ‘एनिमल’ फिलहाल छठे नंबर पर है। पहले पर दंगल, दूसरे पर जवान और तीसरे पर पठान है।